वक्फ बोर्ड ने सैफ अली खान की बहन सबा को तीसरी बार भेजा नोटिस, मांगे ये जवाब

Bhopal News: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का कार्यभार संभालने के बाद से ही नवनियुक्त अध्यक्ष सनवर पटेल एक्शन में नजर आ रहे हैं. औकाफ-ए-शाही की मुतावल्ली और सैफ अली खान की बहन सबा सुल्तान को वक्फ बोर्ड ने फिर नोटिस जारी कर दिया है. वक्फ बोर्ड की और से मई महीने में ही सबा सुल्तान […]

Saif Ali khan, Saba Sultan, MP Waqf Board, Sanwar Patel, mp news, haj yatra,

Saif Ali khan, Saba Sultan, MP Waqf Board, Sanwar Patel, mp news, haj yatra,

follow google news

Bhopal News: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का कार्यभार संभालने के बाद से ही नवनियुक्त अध्यक्ष सनवर पटेल एक्शन में नजर आ रहे हैं. औकाफ-ए-शाही की मुतावल्ली और सैफ अली खान की बहन सबा सुल्तान को वक्फ बोर्ड ने फिर नोटिस जारी कर दिया है. वक्फ बोर्ड की और से मई महीने में ही सबा सुल्तान को भेजा गया यह तीसरा नोटिस है. नोटिस में बोर्ड ने सवाल तलब किया है कि इस बार भोपाल रियासत के हाजियों को रूबात में ठहरने की सुविधा मिलेगी या नहीं. सनवर पटेल ने कहा कि मुतवल्ली के खिलाफ अब वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने बताया, ‘सबा सुल्तान को नोटिस भेजकर 3 दिन में जवाब मांगा है. पहले भी उन्हें रुबात और प्रॉपर्टी के संबंध में जानकारी देने के लिए नोटिस दिए गए थे, लेकिन सबा सुल्तान ने जवाब देने में अपनी रुचि नहीं दिखाई. हज जैसे अति महत्वपूर्ण विषय पर भी सबा सुल्तान ने कोई जानकारी नहीं दी. नोटिस जारी होने के बावजूद की जा रही लापरवाही पर वक्फ बोर्ड भी खेदजनक है. पटेल ने हज यात्रियों के परेशान होने पर भी चिंता जाहिर की है.’

शाही ओकाफ के सचिव का कहना है कि मक्का रबात के लिए 210 हाजियों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया गया है. मदीने रूबात को लेकर कार्रवाई जारी है. वहीं नोटिस के जवाब नहीं देने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व में बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस का शाही ओकाफ़ ने बिंदुवार जवाब दिया है जिसके प्रमाण उनके पास मौजूद है.

सबा सुल्तान सैफ अली खान की बहन हैं…
बता दें कि सबा पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी और फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की बहन हैं. बोर्ड ने उन्हें 30 सिंतबर 2011 को नवाबों द्वारा वक्फ की गई शाही संपत्ति का प्रबंधनकर्ता नियुक्त किया था. लेकिन बोर्ड की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस में उन पर अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने और काम में रूचि नहीं लेने के आरोप लगाए गए है. बता दें कि 8 और 12 मई को भी वक्फ बोर्ड सबा सुल्तान को नोटिस जारी कर चुका है. लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब देने में किसी तरह की रुचि नहीं दिखाई है.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की बेटी पहुंची महाकाल के दरबार, आने वाली फिल्म की सफलता के लिए की खास पूजा

    follow google newsfollow whatsapp