MPPSC 2021 Exam topper's list: कोई पहले तो किसी ने तीसरे प्रयास में MPPSC किया क्रैक, देखें टॉप 10 लिस्ट

एमपी तक

07 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 7 2024 8:52 PM)

MPPSC 2021 topper's list: मध्य प्रदेश राज्य सिविल सेवा परीक्षा (MPPSC) 2021 का फाइनल रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. रायसेन की अंकिता पाटकर ने पहली रैंक हासिल की है. वहीं, टॉप 10 में से 7 पर लड़कियाें ने बाजी मारी है.

MPPSC के टॉपर्स की लिस्ट यहां पर देखें.

mppsc_toppers_list

follow google news

MPPSC 2021 topper's list: मध्य प्रदेश राज्य सिविल सेवा परीक्षा (MPPSC) 2021 का फाइनल रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. रायसेन की अंकिता पाटकर ने पहली रैंक हासिल की है. वहीं, टॉप 10 में से 7 पर लड़कियाें ने बाजी मारी है. अंकिता, प्रियल, ज्योति, आशिम का जलवा रहा. आयोग ने सिलेक्शन लिस्ट के साथ-साथ मार्क्‍स की लिस्ट भी जारी की है. 

MPPSC ने डिप्टी कलेक्टर के 24 पदों में अनारक्षित वर्ग में 8 सीटें रखी गयी थीं. इन सीटों में केवल 1 सीट ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को मिली है. फिलहाल 20 पदों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है. जानिए TOP 10 की सक्सेस स्टोरी...

अंकिता पाटकर: दो बार विफल मगर तीसरी बार में सीधा टॉप 

मध्य प्रदेश में स्थित रायसेन की रहने वाली अंकिता पाटकर (MPPSC Topper Ankita Patkar) ने सभी से आगे निकालते हुए टॉप किया है. अंकिता ने सबसे ज़्यादा (942 ) अंक दर्ज किये और वह 2021 बैच की टॉपर बनी. 2019 और 2020 में असफल रहने के बाद तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने रैंक 1 के साथ डिप्टी कलेक्टर के पद पर सिलेक्शन हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: Ankita Patkar Exclusive: MPPSC Rank-1 अंकिता पाटकर ने बताए सफलता के 3 राज

अमित सोनी: पहले थे डिप्टी कलेक्टर फिर भी दिया अटेम्प्ट

गुना में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अमित सोनी ने MPPSC रिजल्टस में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने 1500 में से 921.25 अंक हासिल किए हैं. वह पिछले छह महीनों से गुना में पदस्थ हैं. उनका ये तीसरा अटेम्प्ट था.

पूजा चौहान: हमेशा से बनना था कलेक्टर, भाई से मिली PSC की प्रेरणा

सीहोर जिले की पूजा चौहान ने MPPSC में तीसरी रैंक हासिल की है. पूजा बचपन से ही कलेक्टर बनना चाहती थी, इस बार उनके 920 अंक आये हैं.

ये भी पढ़ें: MP PSC Result: लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 10 में 7 बेटियां, उज्जैन के भाई-बहन की सबसे अधिक चर्चा

मनीषा जैन: घर में सबसे बड़ी, जिम्मेदारी ने दिलाई सफलता

पिछले 5 सालों से मनीषा जैन पीएससी की तैयारी कर रही थीं. मनीषा 3 भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनके दो छोटे भाई अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं. वह अपने घर में एक प्रेरणा का स्रोत हैं.

प्रियांक मिश्रा: UPSC की टॉपर ने यहां भी दिखाया जलवा

अशोकनगर जिले के प्रियंक मिश्रा ने एमपी पीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 5वीं रैंक हासिल की हैं. वह इससे पहले लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर सहकारिता निरीक्षक के पद पर चयनित हो चुके हैं.

MPPSC 2021 Exam topper: तीसरे प्रयास में MPPSC की टॉपर बनीं अंकिता पाटकर, नंबर देख चौंक जाएंगे

MPPSC के टॉपर्स लिस्ट

क्रम MPPSC Topper कितने मिले नंबर
1 अंकिता पाटकर     942
2 अमित कुमार सोनी 921.25
3 पूजा चौहान 920
4 मनीषा जैन 917.50
5 प्रियांक मिश्रा 916.25
6 प्रियल यादव 910.25
7 आशिमा पटेल 906.50
8 रितु चौरसिया 905.50
9 सृजन श्रीवास्तव 903.25
10 ज्योति राजोरे 902.75

प्रियल यादव: किसान की बेटी ने लगा दी MPPSC में हैट्रिक 

प्रियल यादव ने इस साल MPPSC में 6th रैंक हासिल की है. इससे पहले प्रियल यादव पीएससी 2019 में डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार और 2020 में असिस्टेंट कमिश्नर कॉपरेटिव विभाग के लिए चुनी जा चुकी हैं. 

आशिमा पटेल: पहले दो प्रयास में हो गई थीं असफल

सीधी जिले के शिवराजपुर निवासी आशिमा पटेल ने 7वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनने के अपने सपने को पूरा कर लिया. आशिमा ने यह सफलता तीसरे प्रयास में हासिल की है. इसके पूर्व एमपीपीएससी 2020 में इन्होंने मुख्य परीक्षा पास कर ली थी.

रितु चौरसिया: डिप्टी कलेक्टर बन किया कमाल

रितु ने MPPSC 2021 के रिजल्ट में 8th रैंक हासिल करते हुए 905.50 अंक लाये है. उन्होंने अपने कमाल प्रदर्शन से पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया हैं.

सृजन श्रीवास्तव: सृजन ने विषमताओं से लड़कर दर्ज की सफलता

सृजन श्रीवास्तव ने 9th रैंक हासिल करते हुए 903.25 अंक हासिल किये है. सृजन की स्टोरी हर बच्चे को मोटिवेट करेगी.

ज्योति राजोरे: इंस्पायरिंग है स्टोरी

ज्योति राजोरे ने 10th रैंक हासिल करते हुए 902.75 अंक हासिल किये हैं. ज्योति महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण हैं.

MP को मिले 243 नये अफसर 

MPPSC रिजल्ट जारी होने के साथ राज्य को 243 नए अफसर मिलेंगे. इसमें 24 डिप्टी कलेक्टर, 13 डीएसपी, जिला पंजीयक सहायक संचालक, वाणिज्य कर अधिकारी, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार, सहायक श्रम अधिकारी, वाणिज्यिक कर निरीक्षक सहित पदों पर 243 नए अफसर मिल गए हैं. इस परीक्षा के जरिए राज्य में डिप्टी कलेक्टर, DSP, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार, जॉइंट डायरेक्टर (स्कूल ऑफ एजुकेशन), नायब तहसीलदार जैसे कुल 290 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रजिस्ट्रार, असिस्टेंट कमिश्नर...अब बनीं डिप्टी कलेक्टर, कौन हैं MPPSC Rank-6 प्रियल यादव?

इनपुट- एमपी तक के लिए वरुल चतुर्वेदी.

    follow google newsfollow whatsapp