मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला फिलहाल नहीं थमने वाला है. मौसम विभाग ने आज गुरूवार को भी दोनों राज्य के कई जिलों में तेज बारिश अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना […]

mptak
follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला फिलहाल नहीं थमने वाला है. मौसम विभाग ने आज गुरूवार को भी दोनों राज्य के कई जिलों में तेज बारिश अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.

जिन जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है, उनमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिले शामिल हैं.   

मानसून द्रोणिका की वजह से हो रही बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने अति कम दबाव के क्षेत्र से मध्य प्रदेश में सक्रिय मानसून को विशेष नमी नहीं मिल पा रही है. इस वजह से लगातार बारिश नहीं हो पा रही है. हालांकि मानसून द्रोणिका के लगातार प्रदेश में बने रहने से आ रही आर्द्रता के कारण अलग-अलग स्थानों पर कुछ वर्षा हो रही है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौमस विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर में भारी बारिश हो सकती है, यहां अगले 24 घंटे में ढाई से चार इंच तक बारिश होने का अनुमान है.

इन जिलों में हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

खटिया पर मरीज ले जाने को मजबूर ग्रामीण
बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर जम्बूपानी गांव में हुई मूसलधार बारिश के कारण बाहर आवाजाही के रास्ते बंद हो गए हैं. इसके चलते ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी परेशानी मरीजों का लाने ओर ले जाने में आ रही है. एक मरीज का पैर फ्रेक्चर होने पर उसे डॉक्टरों ने बुलाया था. पुल डूबने की वजह से ग्रामीण मरीज को खटिया पर डालकर ,अमरावती नदी पर बने छोटे पुल से तेज बहाव में ले जाने को मजबूर हो गए.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश से बंद हो गया गांव का रास्ता, फिर मरीज को खटिया पर लिटाकर पार कराई उफनती नदी

    follow google newsfollow whatsapp