MP Government: गुरुवार शाम को मध्यप्रदेश शासन ने नवागत जिले मैहर और पांढुर्णा के पहले कलेक्टरों की पोस्टिंग के आदेश जारी किए. 2014 बैच की आईएएस अधिकारी एवं अपर आयुक्त राजस्व शहडोल संभाग रानी बाटड को मैहर जिला की पहली कलेक्टर बनाया गया है. इसी तरह राज्य प्रशासन सेवा से प्रमोट होकर आईएएस बने अजयदेव शर्मा को पांढुर्णा का पहला कलेक्टर नियुक्त किया गया है. देर शाम दोनों को आदेश जारी कर संबंधित जिलों से लीव भी कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
गुरुवार सुबह ही दोनों को मैहर और पांढुर्णा को जिला बनाने का नोटफिकेशन शासन द्वारा जारी किया गया था और शाम को दोनों नए जिलों के पहले कलेक्टरों की पोस्टिंग के आदेश भी जारी कर दिए गए. आदेश के अनुसार दोनों कलेक्टरों को तत्काल प्रभाव से इन नए जिलों को ज्वॉइन करना है. यह आदेश इतनी जल्दी में इसलिए जारी किए गए, क्योंकि अब कभी भी आचार संहित लगने के आदेश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए जा सकते हैं, इसे देखते हुए ये तेजी शिवराज सरकार ने दिखाई है.
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले सीएम शिवराज ने अपना आखिरी दांव चल दिया है. बीती रात सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक में मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने के आदेश जारी कर दिये हैं. इन दोनों को जिला बनाने को ऐलान पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके थे. शिवराज सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले अपने फैसले पर अमल कर दिया है.
आपको बता दें पांढुर्णा और सौसर को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बना है. पांढुर्णा तहसील के 74 और सौसर तहसील के 137 हलकों को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बना. वहीं मैहर, अमरपाटन और रामनगर को मिलाकर मैहर नया जिला बना है. चुनावी साल में लंबे समय से की जा रही मांग पर अब अमल किया गया है. ये फैसला सीएम शिवराज की आखिरी कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया है.
ये भी पढ़ें– BJP में टिकट पर कलह: श्योपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर तो लोगों ने निकाली जमकर भड़ास
ADVERTISEMENT