MP में अब CBSE बोर्ड के छात्रों को भी लैपटॉप देंगे CM शिवराज, 78,641 छात्रों के खाते में ट्रांसफर की राशि

Mp News:  राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में कल प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान कर कहा कि अब CBSE के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में लैपटॉप क्रय […]

Shivraj will now give laptops to CBSE board students in MP, amount transferred to the accounts of 78,641 students

Shivraj will now give laptops to CBSE board students in MP, amount transferred to the accounts of 78,641 students

follow google news

Mp News:  राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में कल प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान कर कहा कि अब CBSE के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में लैपटॉप क्रय करने के लिए विद्यार्थियों को उनके खाते में लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये ट्रांसफर की है.

जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए उक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है. पहले केवल mp बोर्ड के ही छात्रों की राशि दी जाती थी, लेकिन अब CBSE बोर्ड के छात्रों को भी ये राशि दी जाएगी. 

अब सभी को मिलेगी स्कूटी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें एक टॉपर बच्ची ने मुझसे कहा कि मामाजी स्कूटी आपने एमपी बोर्ड को दी है, हमें नहीं दी. जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब जितने भी टॉपर बच्चे हैं, उन्हें भी स्कूटी दी जाएगी. सीएम ने कहा कि आप सभी स्टूडेंट्स से सुझाव लेने के लिए पोर्टल बनाएंगे. सुझाव दो, हम फिर किसी बहाने से मिलकर साथ बैठेंगे. मैं जब अपने भांजे-भांजियों के बीच होता हूं तो सबसे ज्यादा प्रसन्न होता हूं.

कमलनाथ ने किया लेपटॉप वितरण बंद
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमलावर होते हुए शिवराज ने कहा कि साल 2018 में कुछ दिनों के लिए कांग्रेस सरकार बन गई थी. उस सरकार ने लैपटॉप देना बंद कर दिया था, बच्चों की फीस भरनी बंद कर दी थी. कांग्रेस ने बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने का पाप किया था. लेकिन अपने भांजे भांजियों के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी की ग्वालियर में आज बड़ी जनसभा, सिंधिया और बीजेपी को करेंगी टारगेट

    follow google newsfollow whatsapp