Union Budget 2024 For MP Live: 3 लाख तक की कमाई होगी कर मुक्त, कमलनाथ ने कहा- दिशाहीन बजट

Union Budget 2024 for Madhya Pradesh Live: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 पेश कर दिया है. मध्य प्रदेश को इस बार बेहतर बजट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उनका हाथ खाली रहा है. पीएम आदिवासियों ग्राम उन्नयन प्रोग्राम के तहत कुछ फायदा मिलने की उम्मीद है. सिंहस्थ को लेकर पैेकेज मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एमपी को झटका लगा है.

मोदी 3.0 का बजट पेश.

mp_news_live

follow google news

Union Budget 2024 for Madhya Pradesh Live Update: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 पेश कर दिया है. मध्य प्रदेश को इस बार बेहतर बजट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उनका हाथ खाली रहा है. पीएम आदिवासियों ग्राम उन्नयन प्रोग्राम के तहत कुछ फायदा मिलने की उम्मीद है. सिंहस्थ को लेकर पैेकेज मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एमपी को झटका लगा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया. इसके अलावा 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 7 लाख रुपए तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी. 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी. 15 लाख से ज्यादा की सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा. मध्य प्रदेश के लिए क्या होगा खास, जानिए सब कुछ... 

केंद्रीय बजट से संबंधित हर बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए एमपी तक के लाइव ब्लॉग से... 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:31 PM • 23 Jul 2024

    किसानों के सशक्तिकरण तथा कृषि के आधुनिकीकरण को समर्पित बजट: शिवराज

    budget speech live: किसानों के सशक्तिकरण तथा कृषि के आधुनिकीकरण को समर्पित बजट वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत बजट कृषि तथा किसानों के प्रति आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता को प्रस्तुत करता है. किसानों को दीर्घकालिक लाभ देने तथा देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और केमिकल फ्री बनाने के लिए इस बजट में कई कदम उठाए गए हैं. सरकार ने देशभर के 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

     

  • 02:26 PM • 23 Jul 2024

    budget speech live: यह दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है: कमलनाथ

    budget speech live: केंद्र सरकार का आज पेश हुआ बजट जनता को कोई बुनियादी राहत देने के बजाय झुनझुना पकड़ाने वाला दिख रहा है. रोज़गार और आयकर छूट के बारे में जो घोषणाएँ की गई हैं, वह आंख में धूल झोंकने वाली हैं. इनकम टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है, वह नाकाफी है और बढ़ती हुई महँगाई के सामने कुछ भी नहीं है.

  • 01:30 PM • 23 Jul 2024

    सीएम मोहन यादव ने कहा- विकसित भारत का सपना होगा पूरा

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना पूरा हो रहा है. मैं माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जी को भी वर्ष 2024-25 के बजट के लिए बधाई देता हूं. आज जो बजट प्रस्तुत किया गया है, उसमें महंगाई दर को कम करने की भावना परिलक्षित होती है. सरकार की 9 सूत्रीय योजनाएं कृषि उत्पादकता, रोजगार व कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक व समावेशी विकास और सामाजिक न्याय पर यह बजट केंद्रित है. विकसित भारत में ही विकसित मध्यप्रदेश की भावना छिपी है, मैं इस बजट के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

     

  • 01:18 PM • 23 Jul 2024

    budget live updates: आम बजट में क्या-क्या सस्ता हुआ, जनता को बड़ा फायदा

    budget live updates: कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सीफूडस. मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटकर 15% हुई. सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी घटकर 6% हुई. इससे सोना सस्ता होगा.

  • 01:15 PM • 23 Jul 2024

    budget live updates: न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़कर 75 हजार हुआ

    budget live updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया. इसके अलावा 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 7 लाख रुपए तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी। 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी. 15 लाख से ज्यादा की सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.

  • 12:45 PM • 23 Jul 2024

    budget speech live: 3 लाख तक की कमाई पर जीरो टैक्स

     budget speech live: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स में बड़ा बदलाव किया है. नए टैक्स रिजीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. इससे आम लोगों को बड़ा फायदा दिया गया है. 
    15 लाख से ऊपर की कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स
    12-15 लाख से ऊपर पर 20 फीसदी
    10-12 लाख की कमाई पर 15 फीसदी
    7-10 लाख की कमाई पर 10 फीसदी
    3-7 लाख की कमाई पर 5 फीसदी 

  • 12:26 PM • 23 Jul 2024

    live budget speech: सोना-चांदी सस्ता, ये जरूरी खबरें हुईं सस्ती

    live budget speech: प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
    कैंसर की दवाएं
    मोबाइल-चार्जर
    मछली का भोजन
    चमड़े से बनी वस्तुएं
    रसायन पेट्रोकेमिकल
    पीवीसी फ्लेक्स बैन

  • 12:23 PM • 23 Jul 2024

    budget speech live: एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऐलान

    budget speech live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी. इसमें 5000 रुपए प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपए की एकमुश्त सहायता दी जाएगी.'

     

  • 12:08 PM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 For MP Live: आदिवासियों के लिए वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा

    Union Budget 2024 For MP Live: वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू किया जाएगा. यह योजना आदिवासी-बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में आदिवासी परिवारों के लिए संतृप्ति कवरेज को अपनाएगी. इससे 63,000 गांवों को कवर किया जाएगा, जिससे 5 करोड़ आदिवासियों लोगों को लाभ होगा. मध्य प्रदेश आदिवासी बहुल क्षेत्र है, ऐसे में एमपी को इससे खास फायदा होगा. 

  • 11:56 AM • 23 Jul 2024

    युवाओं के लिए बड़ा ऐलान

    Union Budget 2024 For MP Live: बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी. इसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी

  • 11:55 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 For MP Live: गरीब और युवाओं पर ध्यान

    Union Budget 2024 For MP Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है. रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है. 

  • 10:57 AM • 23 Jul 2024

    Union Budget 2024 For MP Live: कुछ ही देर में पेश होगा बजट

    Union Budget 2024 For MP Live: बजट को कैबिनेट से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. शेयर बाजार में उथल-पुथल भरा माहौल है. कुछ ही देर में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट कर वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दी हैं.

follow google newsfollow whatsapp