Madhya Pradesh: नायाब हीरों से सजेगा हीरा बाजार, डायमंड नगरी में होगी करोड़ों की नीलामी

मध्य प्रदेश की हीरा नगरी पन्ना में जल्द ही डायमंड का बाजार सजने जा रहा है. 21 फरवरी से पन्ना में हीरों की नीलामी शुरू हो जाएगी.

Panna diamond, Diamonds Auction, Diamonds Auction in Panna, Panna News, Panna Dimond Market, Panna diamond auction, Panna diamond auction date, panna News, Diamond Market News, Diamond City panna,

Panna diamond, Diamonds Auction, Diamonds Auction in Panna, Panna News, Panna Dimond Market, Panna diamond auction, Panna diamond auction date, panna News, Diamond Market News, Diamond City panna,

follow google news

Diamonds Auction in Panna: मध्य प्रदेश की हीरा नगरी पन्ना (Panna) में जल्द ही डायमंड का बाजार (Diamond market) सजने जा रहा है. 21 फरवरी से पन्ना में हीरों की नीलामी शुरू हो जाएगी, जो 3 दिनों तक चलेगी. करोड़ों की कीमत वाले नायाब हीरे नीलामी में रखे जाएंगे. नीलामी के लिए सूरत, गुजरात, मुंबई आदि स्थानों से हीरा व्यापारियों के आने की संभावनाएं हैं.

पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त 156 नग हीरों की नीलामी हीरा कार्यालय में 21 फरवरी से शुरू होगी और 23 फरवरी तक चलेगी. इस नीलामी मे 286.41 कैरेट के छोटे बड़े उज्ज्वल, मटमैले आदि किस्म के हीरे रखे जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये है.

ये हीरे आकर्षण का केंद्र

इस बार नीलामी में सबसे खास बात यह होगी कि इनमें कई ऐसे नायाब हीरे हैं, जिनकी बोली एक करोड़ या फिर उससे अधिक तक जा सकती है. हीरा आधिकारी ने बताया कि 11.88 कैरेट 9.99 केरेट 8.01 कैरेट और 7.90 कैरेट के बड़े हीरे आकर्षण का केंद्र होंगे.

2 चरणों में होगी नीलामी

यह हीरा नीलामी दो चरणों में की जाएगी. पहले चरण में हीरों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और व्यापारियों को हीरे दिखाए जाएंगे. इसके बाद द्वितीय चरण में हीरों की बोली लगाई जाएगी. इन नायाब हीरों की नीलामी में सूरत, गुजरात, मुंबई आदि स्थानों से हीरा व्यापारियों के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. हालांकि काफी समय बाद हो रही हीरों की नीलामी से अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होने की संभावनाएं जताई जा रही है. फिलहाल विभाग के द्वारा नीलामी की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं.

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि नीलामी दो चरणों में की जाएगी. पहले चरण में डायमंड्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और व्यापारियों को हीरे दिखाए जाएंगे. इसके बाद द्वितीय चरण में हीरों की बोली लगाई जाएगी. इन हीरो की नीलामी में सूरत, गुजरात, मुंबई आदि स्थानों से हीरा व्यापारियों के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: किसानों ने लहसुन के खेतों में क्यों लगा दिए CCTV कैमरे? हैरान करने वाली है वजह

    follow google newsfollow whatsapp