Weather Of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बारिश (Rain) और ओलावृष्टि ने एक बार फिर किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश देखी गई. कई जगहों पर बड़े-बड़े ओले गिरे, जिससे फसलें चौपट हो गई हैं. वहीं अगर तापमान की बात करें तो तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
सिंगरौली, मऊगंज, सतना और पन्ना जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ जोरदार बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी, निवाड़ी और रीवा जिलों में भी तेज हवाएं के साथ ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यहां हुई जोरदार बारिश
मंगलवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, सागर,रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई. शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और निवाड़ी जिलों में बारिस हुई. वहीं अगर ओलावृष्टि की बात करें तो अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सिंगरौली, पन्ना, सतना, उमरिया और कटनी जिलों में ओलावृष्टि देखी गई.
पन्ना में रसगुल्ले के आकार के ओले
मध्यप्रदेश के पन्ना में दर्जनों गांव में बेमौसम ओलावृष्टि होने से किसान परेशान और हैरान दिखाई दे रहे हैं. यूं तो पन्ना जिले के करीब आधा सैकड़ा गांवों में रात में ओला वृष्टि हुई, लेकिन पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अजयगढ़ बेल्ट में खासकर कई गांव में रसगुल्ले के आकार के ओले देखे गए, जिससे उनकी फसलें चौपट हो गईं. किसान जब सुबह उठे तो किसानों में हाहाकार मच गया. क्षेत्र में ओलावृष्टि की जानकारी लगने और किसानों द्वारा भेजे गए फोटो-वीडियो देखने के बाद शिवराज सरकार के मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से किसानों को मुआवजा दिलाए जाने मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ गिरेंगे ओले! जबलपुर-सिवनी समेत इन जिलों में IMD का अलर्ट
ADVERTISEMENT