Madhavi Raje Scindia passes away: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. दरअसल, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी. बुधवार सुबह 9.28 बजे उनका दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में कल यानी कि 16 मई को किया जाएगा. जिसकी तैयारियां ग्वालियर शुरू की जा चुकी हैं. राजमाता के निधन के बाद कई दिग्गज राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजली दी है.
ADVERTISEMENT
मां जीवन का आधार - सीएम मोहन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @JM_Scindia जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ"
मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. ।।ॐ शांति।।
यशोधरा ने बहिनी को दी विदाई
पूर्व मंत्री और सिंधिया परिवार की सदस्य यशोधरा राजे सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पूज्य 'वहिनी’ श्रीमंत माधवी राजे के असामयिक निधन से आहत हूं। ईश्वर आपको अपने श्री-चरणों में स्थान दें!"
दिग्विजय ने किया दुख प्रकट
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "श्रद्धेय राजमाता माधवी राजे सिंधिया के दुखद स्वर्गवास के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ. उनके हमारे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं.
वे अति विनम्र व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की धनी थीं. श्री ज्योतरादित्य सिंधिया जी व समस्त परिवार जनों को हमारी संवेदनाएँ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शान्ति ॐ शांति ॐ शान्ति"
पूर्व सीएम शिवराज ने जताया दुख
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा "श्रद्धेय राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दु:खद है। मां का जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं श्री @JM_Scindia जी तथा उनके परिवार के साथ हैं"
भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ संस्कारों से परिपूर्ण राजमाता अत्यंत विनम्र तथा व्यवहार कुशल थीं. आज वह लौकिक जगत से विदा हुई हैं, किंतु उनके स्नेह और आशीष की छांव सदैव परिजनों के साथ रहेगी.
मैं दिवंगत आत्मा के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं.
ॐ शांति!
ये भी पढ़ें:MP NEWS: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
ADVERTISEMENT