MP News: मध्य प्रदेश में हिट एंड रन कानून के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल सुर्खियों में आ गए हैं. ट्रक ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा में बात करने पर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है और सीएम मोहन यादव ने उन्हें शाजापुर कलेक्टर के पद से हटा दिया है. जिस कलेक्टर किशोर कन्याल की निंदा की जा रही है, वे अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं.
ADVERTISEMENT
कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवर्स एसोसिएशन की बैठक बुलाई थी. शाजापुर में मीटिंग के दौरान कलेक्टर किशोर कन्याल ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. कलेक्टर ने ट्रक ड्राइवर्स की मीटिंग में औकात दिखाने की बात कही थी. कलेक्टर के इस रवैये की खूब निंदा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ड्राइवर के सवाल पर आगबबूला हो गए कलेक्टर, कहा- ‘औकात क्या है तुम्हारी…’ VIDEO वायरल
देखिए वायरल वीडियो…
बेसहारा लोगों को किया था आमंत्रित
फिलहाल शाजपुर कलेक्टर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. लेकिन वे अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. फरवरी 2023 में किशोर कान्याल की बेटी की शादी थी. उस समय किशोर कान्याल ग्वालियर नगर निगम में कमिश्नर थे. शादी एक होटल से की गई थी, जिसमें कान्याल ने बेसहारा लोगों को आमंत्रित किया था और उन्हें खुद खाना खिलाया था. किशोर कन्याल की बेटी भी खाना परोसते हुए नजर आई थीं. उनकी सादगी भरे ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?
दरअसल, चर्चा के बीच कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं लेगा. इस पर एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा अच्छे से बोलो. इतने में कलेक्टर भड़क गए और कहा गलत क्या है? समझ क्या रिया है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? ड्राइवर ने कहा- यही लड़ाई है हमारी कोई औकात नहीं है. कलेक्टर ने कहा लड़ाई ऐसे नहीं होती है. कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है.”
सीएम ने गंभीरता से लिया मामला
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया. इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं करेंगे. अधिकारी को अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखना चाहिए. सीएम यादव ने कहा कि सभी के काम और भाव का सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है.
ये भी पढ़ें: Breaking: ड्राइवर की ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर पर बड़ी कार्रवाई, शाजापुर से हटाया
ADVERTISEMENT