mp news: रक्षाबंधन के दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए छतरपुर से एक महिला पहुंची. महिला ने दावा किया है कि वह छतरपुर से पैदल चलकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने पहुंची है. महिला का दावा है कि वह 15 दिन में 400 किमी. पैदल चलकर भोपाल स्थित सीएम हाउस पर पहुंची है.
ADVERTISEMENT
सीएम ने इस मामले में ट्वीट किया है. ट्वीट करके सीएम ने बताया है कि उनसे मिलने के लिए यह बहन छतरपुर से पैदल चलकर आई है. महिला का सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रति ये प्रेम देखकर सीएम ने एक भावुक संदेश ट्वीट में लिख दिया. जिसके बाद अब उस ट्वीट की चर्चा हो रही है.
सीएम ने लिखा- बहनें ममता की मूरत होती हैं…
सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा ‘आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 400 कि.मी. से अधिक की पदयात्रा कर भोपाल पहुंची. लाड़ली बहन विमला से भेंट कर हृदय भाव विभोर हो गया. बहन ने लाड़ली बहना योजना हेतु आभार प्रकट करने के लिए छतरपुर से भोपाल तक पदयात्रा का संकल्प लिया था, जो आज पूरा हुआ। जब मैंने बहन से पूछा कि तुम पैदल क्यों आईं, मुझे बुला लिया होता, तब बहन ने उत्तर दिया कि भाई के प्रति मन में जो भावना तथा खुशी थी, उसे पैदल चलकर ही व्यक्त करना था. सचमुच में बहनें ममता की मूरत होती हैं.’
‘बहन विमला के इस संकल्प तथा प्रेम के आगे नतमस्तक हूँ. आज बहन अपने भाई के घर आई है, अब भाई भी अपनी बहन के घर जरूर जाएगा. साथ ही दंपति को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके निर्देश भी मैंने दिए हैं’.
सीएम से मिलने के बाद खुश हो गई बहन
महिला के साथ आए हरि प्रजापति ने बताया कि छतरपुर से भोपाल पैदल आते हुए मार्ग में किसान और अन्य लोग मिलते थे तो हाथों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तख्ती देखकर जरूरी सहयोग भी करते थे. रास्ते में रात्रि विश्राम और भोजन के लिए अनेक लोगों ने सहयोग दिया. जब परिवार को योजना की पहली किश्त की राशि मिली थी, तभी तय किया था कि राज्य शासन, विशेष रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पदयात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें- MP Election: शिवराज सिंह चौहान ने CM पद के लिए कर दी दावेदारी? बोले, ‘अभी 64 का हूं, बूढ़ा नहीं’
ADVERTISEMENT