MP में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानिए किन इलाकों में कैसे रहेंगे हालात

एमपी तक

19 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 19 2023 2:15 AM)

MP में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानिए किन इलाकों में होगी ज्यादा बारिश ! MP Tak

follow google news

Mp Weather Update: पूरे गुजरात-राजस्थान में भारी तबाही मचा चुका ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा. ये तूफान मध्यप्रदेश में 22 जून तक एक्टिव रहेगा. इसी के चलते अगले 48 घंटो तक ग्वालियर- चंबल में भारी बारिश का आसार मौसम विभाग के अनुसार लगाया गया है. इस तूफान का असर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में देखा जा सकेगा, जिसके कारण यहां तेज आधी जिसकी रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है.

मौसम विभाग के अनुशार ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज आंधी के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना  गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, और श्योपुरकलां में हेवी रेन होने का अनुमान है.

कहां-कहां रहेगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों में बारिश हो सकती है.  वहीं, विपरजॉय तूफान का असर प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, चंबल और ग्वालियर संभाग में देखने को मिलेगा. राजगढ़, रायसेन, भोपाल, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भी तूफान के कारण बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Cm शिवराज के गढ़ में जीतू पटवारी ने भरी हुंकार, बोले- 2024 में राहुल गांधी ही बनेंगे पीएम

    follow google newsfollow whatsapp