महिला कर्मचारी से जूते का फीता बंधवाने वाले SDM पर भड़के CM मोहन यादव, लिया बड़ा एक्शन

एमपी तक

25 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 25 2024 12:47 PM)

Singrauli SDM Photo Viral: मध्य प्रदेश में अफसरशाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, बीजेपी सरकार के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के कड़े फैसलों के बावजूद. शाजापुर कलेक्टर के बाद सोनकच्छ की तहसीलदार, फिर उमरिया एसडीएम और अब सिंगरौली एसडीएम की हरकतें शर्मसार करने वाली हैं…

follow google news

Singrauli SDM Photo Viral: मध्य प्रदेश में अफसरशाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, बीजेपी सरकार के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के कड़े फैसलों के बावजूद. शाजापुर कलेक्टर के बाद सोनकच्छ की तहसीलदार, फिर उमरिया एसडीएम और अब सिंगरौली एसडीएम की हरकतें शर्मसार करने वाली हैं. इन अफसरों काे भले ही हटा दिया गया हो, निलंबित कर दिया गया हो या कड़ी चेतावनी दी गई हो, लेकिन इसका असर अफसरों पर तो बिलकुल भी दिखाई नहीं दे रहा है. आम लोगों से अफसरों की अभद्रता करने की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं.

ताजा मामला सिंगरौली जिले का है, जहां पर चितरंगी के एसडीएम की एक फोटो वायरल हो गई, जिसमें महिला कर्मचारी एसडीएम के जूते का फीता बांधती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि सीएम मोहन यादव ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए चितरंगी एसडीएम को हटाने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा, “हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है और इस तरह का बर्ताव बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

अब इस मामले में सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है. घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है. मामले में एसडीएम ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा है कि उनके पैर में चोट थी, जूते नहीं पहन पा रहे थे तो महिला कर्मचारी ने उनकी मदद की थी. देखिए पूरी रिपोर्ट…

    follow google newsfollow whatsapp