MP Weather News: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. लगातार कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. मौसम विभाग ने शनिवार के दिन भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के इस नए अलर्ट के अनुसार श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, इंदौर, भोपाल में तेज बारिश का अनुमान जताया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा, जिसके बाद मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर कुछ कम होगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 से 15 अगस्त तक मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा. लेकिल फिलहाल राजस्थान की तरफ से बन रहे मौसमी हालातों की वजह से मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी बना हुआ है.
एमपी में कई दिनों की लगातार बारिश के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है और अब कई जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश ही हो रही है.लेकिन शनिवार को भी कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ADVERTISEMENT