MP: खरगोन में ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोले, इसके कारण नर्मदा आ गई खतरे के निशान से ऊपर, देखें VIDEO

Heavy rain in Khargone: मध्यप्रदेश के खरगोन में भारी बारिश की वजह से यहां के डैम खोलने की नौबत आ गई. ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोले गए हैं. इसके कारण यहां नर्मदा नदी उफान पर आ गई है.

follow google news

Heavy rain in Khargone: मध्यप्रदेश के खरगोन में भारी बारिश की वजह से यहां के डैम खोलने की नौबत आ गई. ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोले गए हैं. इसके कारण यहां नर्मदा नदी उफान पर आ गई है. मध्य प्रदेश के खरगोन में ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोलने और लगातार 10 हजार क्युमेक्स पानी छोड़ने से बड़वाह में नर्मदा उफान पर बह रही है. आधा साईं मंदिर इसमें डूब गया है. नर्मदा खतरे के निशान के नजदीक आ गई है.

ओकारेश्वर बांध से लगातार 10 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. इससे खरगोन जिले के बड़वाह के नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर जलस्तर काफी बढ़ गया है. नर्मदा के उफान पर आने से नर्मदा घाट स्थित साई मंदिर आधा डूब गया है. नर्मदा मे बढ़ते जलस्तर को लेकर एसडीएम प्रताप सिंह, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने सुरक्षा के मद्देनजर नर्मदा घाट पर पहुँचकर जायजा लिया.

अधिकारियों ने स्थानीय गोताखोर एवं एसडीईआरएफ की टीम को नर्मदा तट पर बुधवार से ही तैनात कर रखा है. इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे पर बड़वाह के पास स्थित नर्मदा पुल से जल स्तर 162 मीटर पर है. पुल के खतरे के निशान 163.500 मीटर से डेढ़ मीटर नीचे बह रही है नर्मदा. नर्मदा का जलस्तर 163.500 मीटर होने पर पुल का आवागमन बंद होता है, लेकिन अगर बांध से पानी और ज्यादा अधिक छोड़ा जाता है तो आवागमन बंद किया जाता है.

मध्यप्रदेश में 12 अगस्त के बाद मौसम होगा साफ

मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा, जिसके बाद मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर कुछ कम होगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 से 15 अगस्त तक मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा. लेकिल फिलहाल राजस्थान की तरफ से बन रहे मौसमी हालातों की वजह से मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने आज इन जिलों के लिए जारी किया है अलर्ट, यहां होगी भारी बारिश, बाहर निकलने से बचें

    follow google newsfollow whatsapp