MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन 20 जिलों में होगा सबसे ज्यादा असर

एमपी तक

25 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 25 2024 8:44 PM)

MP Weather Alert: खबर लिखे जाने तक मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. IMD ने प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कई अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

follow google news

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. कई गांव डूब क्षेत्र में आ गए हैं, लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें लगाई गई हैं. कटनी, दमोह, सतना, ओरछा, निवाड़ी, टीकमगढ़, उमरिया और मंडला समेत ग्वालियर चंबल में भारी बारिश जारी है. MP के अलग-अलग हिस्सों से हैरान करने वाली डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. कटनी में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

जब ये खबर लिखी जा रही है तो उस वक्त मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. अब मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. श्योपुर, खंडवा, होशंगाबाद, धार, बड़वानी, बैतूल, सतना, रीवा, कटनी समेत 20 जिलों रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

मध्य प्रदेश के 20 जिलों में हो रही है बारिश.

बारिश इतनी ज्यादा कि ट्रेनों को दिखाना पड़ रहा रास्ता

कटनी-जबलपुर रेलखंड पर स्लीमनाबाद और डुंडी स्टेशन के बीच रेल ट्रैक में बारिश के चलते जल भराव होने से पटरिया पानी में डूब गईं. जिससे रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. रेल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए प्वाइंट्स मेन और रेलकर्मियों को मौके पर तैनात किया है. प्वाइंस मेन पानी से भरे रेल ट्रैक के बीच चलकर ट्रेन को रास्ता दिखाते नजर आ रहे हैं. स्लीमनाबाद और बंदी स्टेशन के बीच ट्रैक पर जलभराव का वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्वाइंस मेन ट्रेन को रास्ता दिखा रहे हैं. अब ये वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp