BJP के 58 विधायकों से पार्टी नाराज, सीरियस होकर काम करने की दी गई नसीहत वरना..

एमपी तक

09 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 9 2024 12:05 PM)

मध्यप्रदेश बीजेपी इन दिनों आपने आधा सैकड़ा से अधिक विधायकों से नाराज है. ये वे विधायक हैं जिन पर आरोप लगाया गया है कि ये अपना काम गंभीरता से नहीं कर रहे हैं.

follow google news

MP BJP: मध्यप्रदेश बीजेपी इन दिनों आपने आधा सैकड़ा से अधिक विधायकों से नाराज है. ये वे विधायक हैं जिन पर आरोप लगाया गया है कि ये अपना काम गंभीरता से नहीं कर रहे हैं. भोपाल में CM निवास पर हुई बैठक में यह आरोप कुल 58 विधायकों पर बीजेपी संगठन के प्रमुख नेताओं ने लगाए हैं. दरअसल पूरा मामला केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर है. इन 58 बीजेपी विधायकों पर आरोप है कि इन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन, उनको जनता तक ले जाने और उनके प्रचार को लेकर कोई खास काम नहीं किया. जबकि लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर विधायक-सांसद को टारगेट दिया गया है कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं को ग्राउंड तक ले जाने में स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगे लेकिन ये 58 विधायक ऐसा नहीं कर रहे हैं तो इनको नसीहत दे दी गई है. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- MP News: कर्ज के बोझ में डूब रही ‘मोहन सरकार’? फिर लिया इतने करोड़ का लोन

    follow google newsfollow whatsapp