VIDEO: उफनती नदियों पर आरओबी और अन्य ब्रिज से छलांग लगा रहे युवक, दिल दहला देंगी ये तस्वीरें

एमपी तक

03 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 3 2024 1:44 PM)

MP Weather News: मध्यप्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है और इसकी वजह से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. ऐसे में कई युवा व छोटे बच्चे भी जान जोखिम में डालकर रेलवे ओवर ब्रिज और अन्य पुलों के ऊपर से छलांग लगा रहे हैं. ये स्टंटबाजी किसी भी दिन किसी की जान पर भारी पड़ सकती है. मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

follow google news

MP Weather News: मध्यप्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है और इसकी वजह से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. ऐसे में कई युवा व छोटे बच्चे भी जान जोखिम में डालकर रेलवे ओवर ब्रिज और अन्य पुलों के ऊपर से छलांग लगा रहे हैं. ये स्टंटबाजी किसी भी दिन किसी की जान पर भारी पड़ सकती है. मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

रायसेन जिले में 2 दिनों से भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. वहीं बांधों से पानी निकाला जा रहा है. वहीं मौत की छलांग लगाते बच्चों का बारना नदी का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पुल से उफनती नदी में बच्चें छलांग लगा रहे हैं. बारना बांध के गेट खुले होने की बजह से बारना नदी उफान पर चल रही  है. इस वायरल वीडियो के संबंध में एसडीएम संतोष मुदगल ने फोन पर बताया कि जानकारी लगने के बाद घटना स्थल पर पुलिस और चौकीदार को लगाया है.

इसी तरह कटनी जिले में भी रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता उफनते नदी नालों व घाटों पर हादसों को न्योता दे रही है. तभी तो जान जोखिम में डालकर रेलवे ब्रिज से उफनती नदी में छलांग मारते छोटे बच्चों व युवकों का वीडियो सामने आया है. जिससे पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

कुछ इस तरह से जान जोखिम में डाल रहे बच्चे और युवा

दरअसल मामला शहर में स्थित कटनी नदी के गाटर घाट का है. जहां नदी के ऊपर बने करीब 35 फीट ऊंचे रेलवे पुल से छोटे बच्चें जान जोखिम में डालकर उफनती नदी में छलांग लगा रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई दंग है. जिसमें कई बच्चे एक के बाद एक रेलवे ब्रिज से नदी में कूदते दिखाई दे रहे हैं. हैरत की बात यह है कि बच्चों की जान को दो तरफा खतरा है. रेलवे ट्रैक पर ब्रिज के ऊपर जहां ट्रेन का खतरा बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ ब्रिज के नीचे उफनती नदी. बावजूद इसके बेरोकटोक बच्चें अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. 

इनपुट: रायसेन से राजेश रजक और कटनी से अमर ताम्रकर की रिपोर्ट.

    follow google newsfollow whatsapp