ठगों को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर साहब खुद ही हो गए ठगी के शिकार, जानें कैसे पुलिस को भी लगा दिया चूना

हेमंत शर्मा

11 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 11 2024 6:01 AM)

जिंदगी भर इंस्पेक्टर साहब चोर, लुटेरे और ठगों को पकड़ते रहे, लेकिन रिटायर्ड होने के बाद खुद इंस्पेक्टर साहब ही ठगी का शिकार हो गए. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जमीन के नाम पर हुई इस ठगी के मामले में अब रिटायर्ड इंस्पेक्टर के परिवार को जान का खतरा भी सता रहा है.

Gwalior Police, Gwalior Crime News, Gwalior News, MP News, MP Crime News, MP Police

Gwalior Police, Gwalior Crime News, Gwalior News, MP News, MP Crime News, MP Police

follow google news

Gwalior crime news: जिंदगी भर इंस्पेक्टर साहब चोर, लुटेरे और ठगों को पकड़ते रहे, लेकिन रिटायर्ड होने के बाद खुद इंस्पेक्टर साहब ही ठगी का शिकार हो गए. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जमीन के नाम पर हुई इस ठगी के मामले में अब रिटायर्ड इंस्पेक्टर के परिवार को जान का खतरा भी सता रहा है इसलिए उन्होंने थाटीपुर थाने पहुंचकर ठगी करने और धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.

दरअसल यह पूरा मामला थाटीपुर थाना इलाके के सारिका नगर में रहने वाले आसाराम गौतम का है, जो हाल ही में पुलिस सेवा से इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए हैं. एक समय था जब आसाराम बदमाशों और ठगों को पकड़ने का काम करते थे, लेकिन जमीन खरीद फरोख्त के झांसे में आकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर साहब खुद ही ठगी का शिकार हो गए.

बात साल 2022 की है जब आसाराम गौतम के मकान में रामसेवक नाम का किराएदार रहने के लिए आया था. रामसेवक ने आसाराम को बताया कि उसका एक दोस्त ताराचंद है जिसकी दौरार गांव में 6 बीघा जमीन है और वह इस जमीन को गिरवी रखकर पैसे उधार मांग रहा है, अगर समय पर जमीन वापस नहीं ले सका तो फिर जमीन भी आपकी हो जाएगी, इसके लिए बाकायदा एग्रीमेंट भी कर सकते हैं.

रामसेवक की बातों में आसाराम आ गए और उन्होंने जमीन का एग्रीमेंट करके 7 लाख 82 हजार रुपए ताराचंद को दे दिए. एग्रीमेंट की समय सीमा जब पूरी होने को आई तो आसाराम ने एक बार फिर से रामसेवक को एग्रीमेंट की बात याद दिलाई. इसके बाद रामसेवक ने कहा कि एग्रीमेंट की समय सीमा बढ़वा लेते हैं. रामसेवक के कहे अनुसार आसाराम समय सीमा बढ़वाने के लिए तैयार हो गए. समय सीमा बढ़वाने के लिए दोनों पक्ष न्यायालय परिसर पहुंचे और स्टांप भी खरीद लिए गए, लेकिन फिर एग्रीमेंट किए बिना ही रामसेवक और ताराचंद्र वापस लौट गए.

ऐसे समझ आया कि हो गई ठगी

ये होते देख आसाराम समझ गए कि उनकी नीयत ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी वे रामसेवक और ताराचंद के संपर्क में बनी रहे. इसी दौरान रामसेवक और उसकी पत्नी मीना ने आसाराम को बताया कि जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम करवा देते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें 3.80 लाख रुपए देने होंगे. आसाराम इस बात पर भी तैयार हो गए और उन्होंने तीन लाख 80 हजार रुपए भी दे दिए. बावजूद इसके जमीन की रजिस्ट्री आसाराम के नाम नहीं हुई.

जब आसाराम ने अपनी रकम वापस मांगी तो आसाराम को ही जान से मारने की धमकी मिलने लगी. जिंदगी भर रसूख में रहने वाले आसाराम धमकियों से भयभीत हो गए और सीधा थाटीपुर थाने पहुंचे. यहां आसाराम ने अपनी आप बीती पुलिस को सुनाई. आसाराम गौतम की शिकायत पर से थाटीपुर थाना पुलिस ने ताराचंद, रामसेवक और रामसेवक की पत्नी मीना के खिलाफ धारा 420 406 294 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें- ‘तू छोटी जात का’…. ये बोलकर ग्वालियर के प्रतिष्ठित कॉलेज में छात्र की जमकर हुई पिटाई

    follow google newsfollow whatsapp