MP Crime News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के टीआई सहित 4 पुलिसकर्मियों पर एक आदिवासी के घर से सोने के सिक्के चुरा लेने के मामले का बवाल अभी पुरी तरह थमा भी नहीं है और अब जिले की नानपुर पुलिस पर असली चांदी की जगह नकली चांदी देने का आरोप लग गया है. चोरी के 2 फरियादियों ने पुलिस के ऊपर नकली चांदी देने के के आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल 20 दिसंबर 2022 को नानपुर थाना क्षेत्र के गांव अजंदा के निवासी तैनसिंह के यहां 8 किलो चांदी चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट करवाने वह 21 दिसंबर को नानपुर थाने पहुंचे थे. पुलिस ने चोरी की FIR तो की, लेकिन रिपोर्ट में 6 किलो चांदी ही चोरी किया जाना लिखा. इसी दिन सैजगांव निवासी कैलाश तोमर के यहां भी चोरी हुई और उसकी 7 किलो चांदी चली गई लेकिन पुलिस ने एफआईआर में मात्र 4 किलो चांदी जाना लिखा था.
नकली निकली थाने से मिली चांदी
चोरी की घटना के कुछ महीनों के बाद नानपुर पुलिस चोरों का एक गैंग पकड़कर चोरी की हुई चांदी बरामद करती है, लेकिन इससे मामला सुलझने के बजाय और ज्यादा उलझ गया. चोरी के मामले के दोनों फरियादी अपने वकील के माध्यम से कोर्ट जाकर सुपुर्दगी आदेश लाते हैं. उस आदेश पर नानपुर पुलिस तानसिंह को 2 किलो और कैलाश तोमर को डेढ़ किलो चांदी लौटा देती है, लेकिन चोरी के पीड़ितों को चांदी देखकर शंका होती है. इसके बाद वह अलीराजपुर जाकर सोने के शोरूम में जांच करवाते हैं. जांच में सामने आता है कि थाने से मिली चांदी नकली है.
असली चांदी दिलाने की मांग
जह फरियादियों को मालूम चलता है कि पुलिस द्वारा दी गई चांदी नकली है तो वे हैरान रह जाते हैं. बाद में दोनों फरियादी एसपी अलीराजपुर कार्यालय पहुंचकर असली चांदी दिलवाने की मांग करते हैं. इस शिकायत के बाद एसपी अलीराजपुर हंसराज सिंह ने मामले की जांच जोबट के एसडीओपी नीरज नामदेव को सौंप दी है. जांच अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि अभी शुरुआती कथन लिए है जल्दी ही जांच पूरी होगी और कोई दोषी पाया जायेगा तो उस पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को SDM बताकर वकील से कर ली सगाई, फिर लुटेरी ने लूट लिए लाखों रुपये
ADVERTISEMENT