सिवनी: जिस पुलिसकर्मी की हुई हत्या, उसे सरकार ने घोषित किया शहीद, परिजनों को मिलेंगे 1 करोड़

एमपी तक

19 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 19 2024 2:34 PM)

मध्यप्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. छिंदवाड़ा में एक दिन पहले ही एक पुलिसकर्मी को बोलेरो चालक ने कुचलकर मार दिया था तो शुक्रवार को सिवनी में एक शूटआउट के दौरान अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी.

MP Crime News, Seoni Crime News, Seoni Police Shootout, MP Police

MP Crime News, Seoni Crime News, Seoni Police Shootout, MP Police

follow google news

MP Crime News: मध्यप्रदेश के सिवनी में जिस पुलिसकर्मी की अपराधियों को पकड़ने के दौरान हुए शूटआउट में हत्या हो गई थी, उस पुलिसकर्मी को मध्यप्रदेश सरकार ने शहीद घोषित किया है. सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि शहीद कांस्टेबल राकेश ठाकुर ने अपने जीवन का सर्वाेच्च बलिदान दिया है. इसलिए मध्यप्रदेश सरकार उनके परिजनों को श्रद्धा निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि देगी और उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

मध्यप्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. छिंदवाड़ा में एक दिन पहले ही एक पुलिसकर्मी को बोलेरो चालक ने कुचलकर मार दिया था तो शुक्रवार को सिवनी में एक शूटआउट के दौरान अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. सिवनी में देर रात अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी और इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. एक गोली हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर को लगी. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनको नागपुर रेफर किया गया था लेकिन वहां भी इलाज के दौरान कांस्टेबल राकेश ठाकुर की मौत हो गई

डूंडा सिवनी थाना पुलिस गुरुवार रात 10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलग-अलग अपराधों में शामिल अपराधियों को पकड़ने पहुंची. पुलिस टीम छिंदवाड़ा बायपास क्षेत्र में गई थी. इसी दौरान एक अपराधी ने टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से एक गोली हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर को लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि फायरिंग करने वाले आरोपी भिंड और मंडला जिले के हैं.

छिंदवाड़ा में एएसआई की हुई थी हत्या

सिवनी की घटना के एक दिन पहले ही छिंदवाड़ा के परासिया में पेट्रोल पंप पर बिना पैसे दिए भाग रहे बोलेरो चालक ने  ASI नरेश शर्मा की कार से कुचलकर हत्या कर दी थी. एएसआई ने बोलेरो चालक को रोकने की कोशिश की थी लेकिन वह उनको रौंदता हुआ निकल गया था. सीएम मोहन यादव ने उनको शहीद का दर्जा दिया है.

ये भी पढ़ें-  सिवनी: बदमाशों ने पुलिस टीम पर कर दिया हमला, हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली; मचा हड़कंप

कांग्रेस हुई मोहन यादव सरकार पर हमलावर

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लगातार हुईं पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में मोहन यादव सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और हमलावर होते हुए कई सवाल उठा दिए हैं. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि मध्यप्रदेश में जंगलराज जारी, बदमाश ने प्रधान आरक्षक की गोली मारकर हत्या की, बेशर्म सरकार इवेंट में मस्त. मोहन यादव जी, तीन दिन में पुलिस पर तीन बड़े हमले हुये हैं, आपकी अकर्मण्यता, अनुभवहीनता और अक्षमता की सजा पुलिस को क्यों मिल रही है?.पार्ट टाइम गृहमंत्री, पार्ट टाइम मुख्यमंत्री, फ़ुल टाइम बीजेपी नेता, फ़ुल टाइम एजेंडा प्रचारक.

ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में ASI नरेश शर्मा पर चढ़ा दी तेज रफ्तार बोलेरो, कई किलोमीटर तक घसीटा, फिर…

    follow google newsfollow whatsapp