उज्जैन रेप केस: आरोपी का पिता बोला, ‘बेटे को जेल नहीं, गोली से उड़ा दो’, किया सनसनीखेज खुलासा

संदीप कुलश्रेष्ठ

29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 1:08 PM)

Ujjain Rape Case: मध्यप्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बालिका के साथ हुए रेप कांड के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. पुलिस ने बीती शाम रेप केस के प्रमुख आरोपी को एक शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. अब इस आरोपी के पिता का बयान सामने आया, जिसकी चर्चा हर जगह […]

Ujjain rape case: The auto driver accused of rape started running away from the police, he turned out to be the main accused.

Ujjain rape case: The auto driver accused of rape started running away from the police, he turned out to be the main accused.

follow google news

Ujjain Rape Case: मध्यप्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बालिका के साथ हुए रेप कांड के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. पुलिस ने बीती शाम रेप केस के प्रमुख आरोपी को एक शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. अब इस आरोपी के पिता का बयान सामने आया, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. आरोपी के पिता ने कहा कि उनके बेटे को जेल में नहीं डालना चाहिए, बल्कि गोली से उड़ा देना चाहिए.

उज्जैन में नाबालिग से रेप के आरोपी को 7 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. 7 दिनों की रिमांड के दौरान, उसे अपनी चोटों के आगे के इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था.

आरोपी के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने उस मासूम बच्ची के साथ जो किया है, उसके कारण पूरे परिवार का सिर शर्म से झुक गया है. मैं पुलिस से अपने बेटे को गोली मारने का अनुरोध इसलिए कर रहा हूं कि उस बच्ची की जगह मेरी खुद की बच्ची होती और उसके साथ किसी अन्य व्यक्ति ने इसी तरह का कृत्य किया होता, तब भी मैं यही बोलता.

ये भी पढ़ें: उज्जैन: निर्भया जैसी वारदात, 12 साल की मासूम के साथ हैवानियत फिर सड़क पर फेंका

‘उसे जीने का अधिकार नहीं’

आरोपी के पिता ने कहा- ‘इस प्रकार का गुनाह जो भी करता है, उसे जीने का अधिकार नहीं है. हम लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. किसी ने खाना नहीं खाया है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि हमारा बेटा ऐसा किसी की बच्ची के साथ कैसे कर सकता है. पहली बार में यह स्वीकार करना ही मुश्किल है कि हमारा बेटा ऐसा कर सकता है. यदि उसने ही ऐसा किया है तो उसे मर जाना चाहिए, नहीं तो पुलिस को उसे गोली मार देनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें: उज्जैन रेप केस: होश आने पर पीड़ित मांग रही स्कूल ड्रेस, कांग्रेस ने दिया दिल्ली में ईलाज का ऑफर

आरोपी घटना के बाद घर पर अनजान बनकर आराम से रहता रहा

आरोपी भरत सोनी के पिता बताते हैं कि जब इस घटना की जानकारी समाचार माध्यमों से मिली, तभी से हमारे घर में इसकी चर्चा हो रही थी. ‘घटना के बाद उनका बेटा घर आया और जैसा उसका रोज का रूटीन होता है, समय पर सोना, समय पर खाना ये सब वो आराम से करता रहा. मैंने टीवी पर न्यूज देखते हुए उससे बोला भी, कि हमारे महाकाल की नगरी में उस बच्ची के साथ किसी ने बहुत बुरा कर दिया है तो अनजान बनकर पूछता है कि कहां हुआ है पापा. लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तब मालूम चला कि हमारा अपना बेटा ही इस घिनौने मामले में आरोपी है.’

‘हमारा पूरा परिवार अब शर्म के मारे घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. हमने तो कुछ गलत भी नहीं किया है, जो किया हमारे बेटे ने किया और उसे पूरी सजा मिलना चाहिए इस अपराध की.’

    follow google newsfollow whatsapp