युवक ने मुस्लिम लड़की के साथ मंदिर में लिए 7 फेरे, लेकिन अब पुलिस से लगा रहा ये गुहार

सर्वेश पुरोहित

15 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 15 2023 3:00 PM)

Love Marriage in Gwalior: लंबे समय से लिव इन रिलेशन में रहे एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के शादी कर ली, दोनों के बीच प्यार इतना कि लड़के से शादी के लिए लड़की मुंबई में अपने परिजनों को छोड़कर भाग आई, लेकिन अब युवती के परिजन इस शादी से […]

Hindu youth took 7 rounds in the temple with a Muslim girl, begged the police for his and girlfriend's life

Hindu youth took 7 rounds in the temple with a Muslim girl, begged the police for his and girlfriend's life

follow google news

Love Marriage in Gwalior: लंबे समय से लिव इन रिलेशन में रहे एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के शादी कर ली, दोनों के बीच प्यार इतना कि लड़के से शादी के लिए लड़की मुंबई में अपने परिजनों को छोड़कर भाग आई, लेकिन अब युवती के परिजन इस शादी से बेहद नाराज हैं और युवक पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं, और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन युवक ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया है. परिजनों ने युवती को लौट आने और युवक का धर्मपरिवर्तन करने के बाद शादी कराने की बात कही, लेकिन युवती ने अपने परिजनों की एक नहीं सुनी.

बता दें कि मुरैना में एक हिंदू समाज के युवक नमन शाक्य के साथ फरजाना लिव इन में रह रही थी, दोनों ने बीते 15 दिन पहले ही एक मंदिर में सहमति से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. युवती के परिजनों को जब शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने नमन को धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के लिए दबाव डाला, लेकिन नमन शाक्य ने धर्म परिवर्तन करने से इंकार कर दिया. नमन के इनकार करने के बाद से ही युवती के परिजनों ने नमन के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे डाली है. धमकी मिलने के बाद प्रेमी जोड़ा काफी डरा और घबराया हुआ है.

जान के डर से पति-पत्नी छुपते-छुपाते मुरैना छोड़कर सोमवार को ग्वालियर पहुंचे और एसएसपी राजेश सिंह चंदेल से सुरक्षा की गुहार लगाई, नमन ने कहा कि उन्हें डर कि फरजाना के परिजन उसकी हत्या कर सकते हैं. उसने अपने और अपनी पत्नी की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं…
युवती के परिवार वाले लड़के पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बना रहे हैं, लेकिन इसको लेकर युवक तैयार नहीं है. इस प्रेमी जोड़े ने बताया है कि वह 6 साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे और अभी हाल ही में उन्होंने मंदिर में जाकर शादी रचाई है और दोनों ही बेहद खुश हैं. फरजाना और नमन ने बताया कि परिजन घर वापस लौटने के लिए दबाव बना रहे हैं. लेकिन यह प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहता है, यही कारण है कि आज इस प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक के सामने जाकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

फरजाना का परिवार मुंबई में 
युवती फरजाना ने बताया कि उसका परिवार मुंबई में रहता है और उसकी मां लगातार उसे धमकी दे रही है. परिवार जनों का कहना है कि वह मुंबई वापस लौट आए. फरजाना ने बताया कि उसके परिवार युवक का धर्म परिवर्तन करवाना चाहते हैं और उसके बाद ही शादी करवाने की बात कह रहे हैं. युवती घर जाने के लिए तैयार नहीं है. फरजाना ने कहा कि वह मुंबई नहीं जाएगी और वह नमन के साथ अच्छे से रह रही है और उसके साथ ही रहेगी. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि एक युगल प्रेमी ने शिकायत की है. युवती के परिजन लगातार धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘मैं आ रही हूं मेरे प्राणनाथ…’ छतरपुर पहुंची धीरेंद्र शास्त्री की दीवानी शिवरंजनी

    follow google newsfollow whatsapp