INDORE: होटल मालिक ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखी अपनी ही मौत की वजह

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

08 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 8 2023 2:26 AM)

Indore News: इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar police station area) में एक होटल संचालक (hotel operator) की आत्महत्या के बाद सनसनी फैल गई. होटल संचालक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में अपनी जांच शुरू […]

INDORE: Hotel owner shot himself wrote the reason for his own death in the suicide note "MP News, Indore Police, Indore Suicide Case, Hotel Owner Suicide, Shot By Himself, Assistant Commissioner of Police (ACP) Dhaysheel Yewale, MP Police News, MP

INDORE: Hotel owner shot himself wrote the reason for his own death in the suicide note "MP News, Indore Police, Indore Suicide Case, Hotel Owner Suicide, Shot By Himself, Assistant Commissioner of Police (ACP) Dhaysheel Yewale, MP Police News, MP

follow google news

Indore News: इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar police station area) में एक होटल संचालक (hotel operator) की आत्महत्या के बाद सनसनी फैल गई. होटल संचालक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक इंदौर के हीरा नगर इलाके में रहने वाले एक होटल संचालक ने आदित्य शर्मा ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. आदित्य ने जिस पिस्टल से खुद को गोलीमारी है वह अवैध बताई जा रही है. आदित्य के परिवार में मां और भाई हैं. जो घटना के समय ऊपर के कमरे में ही मौजूद थे. पुलिस ने कहा कि ये अवैध रूप से आदित्य के पास थी. ये पिस्टल सिकलीगर से खरीदी गई होगी आदित्य ने दीवार पर लिखा सुसाइड नोट लिखा है.

डिप्रेशन का शिकार था आदित्य?

पुलिस की माने तो होटल संचालक डिप्रेशन का शिकार था. उसने घर की दीवारों पर कई बातें लिख रखी थी. पुलिस के मुताबिक उसमें एक संत के नाम का भी जिक्र किया है. कुछ समय पहले गोली मारकर जान दे दी थी. म्रतक अपनी मौत का जिम्मेदार भी खुद को बताया है

पहले ही सोच लिया था 30 तक रहूंगा जीवित!

युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है “उसने आठ-नौ साल पहले ही सोच लिया था कि वह 30 साल की उम्र तक ही जीवित रहेगा. उसने यह भी लिखा कि उसके जीवन में कोई परेशानी नहीं थी.’ उन्होंने बताया कि होटल संचालक ने अपने पत्र में लिखा कि वह जिस पिस्तौल से आत्महत्या करने जा रहा है, वह उसने एक शख्स से वर्ष 2016 में ‘आत्मरक्षा के लिए’ खरीदी थी. एसीपी धैयशील येवले ने बताया कि पत्र में दावा किया गया है कि जिस व्यक्ति से यह हथियार खरीदा गया था, वह पहले ही मर चुका है.

आत्महत्या से पहले 7 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट

होटल संचालक ने जान देने के पहले सात पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. आदित्य ने सात पेज का सुसाइड नोट लिखा है. उसने खुद को सिद्धू मूसेवाला का फैन बताया है. आदित्य ने लिखा कि उसने सात साल पहले ही 30 साल की उम्र होने पर सुसाइड करने का सोच लिया था. म्रतक सुसाइड से पहले टीवी, दरवाजों सहित दीवारों पर भी मैसेज लिखे हैं. ये मैसेज परिवार और दोस्तों के लिए लिखे हैं. एक मैसेज में उसने लिखा है, कि सारे गेट मैंने ही खोले हैं. मेरे मरने की खबर सबसे पहले पुलिस को देना मेरे किसी सामान को हाथ मत लगाना एक थैली पर आदित्य ने लिखा कि इसमें कुछ गिफ्ट रखे हैं. जो वह गोवा से दोस्तों के लिए लाया था, लेकिन में दे नहीं सका गिफ्ट को मेरे सभी दोस्तों को दे देना कौन सा गिफ्ट किसे देना है उस पर दोस्त का नाम भी लिखा है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में लगी है.

ये भी पढ़ें: इस शक में महिलाओं ने युवक को पहनाई जूते-चप्पल की माला, फिर की जमकर पिटाई, VIDEO वायरल

    follow google newsfollow whatsapp