खड़ेश्वरी महाराज को सता रहा था ये डर, इसलिए साध्वी की करा दी गला घोंट कर हत्या

सैयद जावेद अली

29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 8:51 AM)

Mandla Crime News: मध्य प्रदेश के मंडला में साध्वी बताई जा रही महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खड़ेश्वरी महाराज को गिरफ्तार किया है. मामला 21 सितंबर का है, जब मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के घंसौर रोड के जंगल में एक अज्ञात महिला के शव की सूचना पुलिस को मिली थी. […]

Mandla murder case Khadeshwari Maharaj strangulated Sadhvi to death mp crime news

Mandla murder case Khadeshwari Maharaj strangulated Sadhvi to death mp crime news

follow google news

Mandla Crime News: मध्य प्रदेश के मंडला में साध्वी बताई जा रही महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खड़ेश्वरी महाराज को गिरफ्तार किया है. मामला 21 सितंबर का है, जब मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के घंसौर रोड के जंगल में एक अज्ञात महिला के शव की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. चेहरे पर चोट के निशान पाए गए थे. पुलिस ने अपनी तफ्तीश में इस महिला की पहचान भगवनिया बाई राठौर के तौर पर की थी, जोकि छत्तीसगढ़ बिलासपुर के लखनवाही गांव की रहने वाली बताई गई थी.

इस महिला ने कई साल पहले अपना घर छोड़ दिया था और साध्वियों की तरह रह रही थी. पुलिस ने इसमें धारा 302 के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू की. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनिकी साक्ष्य देखे तो पुलिस को मदन मोहन उर्फ खड़ेश्वरी महाराज तक पहुंची. पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा की माने तो शुरुआती तौर पर यह लग रहा है कि यह हत्या आश्रम में कब्जे को लेकर हुई है.

खड़ेश्वरी महाराज ने पुलिस को बताया कि यह महिला बिछिया में उनके आश्रम में रह रही थी. उसने आश्रम में अपना सामान रख दिया था और दो दिन पहले उसने फोन पर बताया कि वह आश्रम वापस आ रही है. इससे खड़ेश्वरी महाराज बहुत परेशान हुए और उन्हें लगा कि आश्रम उनके हाथ से चला जाएगा. इसलिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के साथ मिलकर गला घोंट कर महिला की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया.

महिला की हत्या कर शव जंगल में फेंका

एसपी रजत सकलेचा का कहना है कि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि महिला की हत्या कहां की गई और किस तरीके से उसको जंगल में फेंका गया? इसके लिए पुलिस दूसरे आरोपी की भी तलाश कर रही है जिससे सारी चीजें स्पष्ट हो सकें. फिलहाल पुलिस ने खंडेश्वरी महाराज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया है. न्यायालय परिसर में खड़ेश्वरी महाराज ने मीडिया के सामने खुद को बेगुनाह बताया है. बताया जा रहा है कि आरोपी खड़ेश्वरी महाराज ने खड़े-खड़े तपस्या की थी तभी से उनकी पहचान खड़ेश्वरी महाराज के रूप में हो गई थी.

ये भी पढ़ें- दरिंदगी की शिकार 12 साल की बच्ची फटे कपड़ों में सड़क पर घूमती रही, CCTV में दिखा ये शर्मनाक सच

आश्रम में कब्जे को लेकर हुई हत्या: एसपी

पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा ने बताया कि 21 तारीख को मंडला-घंसौर मार्ग पर जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. आईडेंटिफाई करने पर पता चला कि वह बिलासपुर छत्तीसगढ़ की रहने वाली भगवानिया बाई राठौर है. जब इसमें और तफ्तीश की गई तो पता चला कि यह साध्वी के रूप में काफी लंबे समय से जीवन यापन कर रही थी. जब हमने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरे और स्थितिजन साक्ष्य देखें तो एक व्यक्ति है जो मदन मोहन उर्फ़ खंडेश्वरी जो कि बिछिया क्षेत्र में एक आश्रम में साधु के वेश में रहते हैं. जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह विवाद आश्रम में कब्जा करने को लेकर था.

कुछ समय पूर्व से जो महिला साध्वी के रूप में रह रही थी उन्होंने कुछ सामान रख दिया था और हत्या के दो दिन पहले उन्होंने फोन लगाकर बोला कि मैं वापस आ रही हूं. इसको मन में शंका हुई कि हो सकता है कि मेरे आश्रम पर कब्जा न कर ले. इसलिए उसने अपने एक अन्य रिश्तेदार को जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है को बुलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी. उसमें अभी एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है और दूसरा आरोपी चिन्हित हो गया है और जिसके लिए टीम रवाना कर दी गई है जल्दी उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp