बदमाशों ने दिन दहाड़े स्कूल में घुसकर छात्रा को बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बना देखता रहा स्टाफ

एमपी तक

• 03:20 AM • 20 Dec 2023

दिन दहाड़े स्कूल के अंदर घुसकर एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई की गई. छात्रा को तबतक पीटा गया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई.

MP Crime News, Madhya Pradesh News, Latest News MP, MP News, MP Latest News, Hindi News, MP Latest, Lilauri High School, Lilauri High School News, Babupur News, Lilauri school, beat up girl student in satna

MP Crime News, Madhya Pradesh News, Latest News MP, MP News, MP Latest News, Hindi News, MP Latest, Lilauri High School, Lilauri High School News, Babupur News, Lilauri school, beat up girl student in satna

follow google news
MP Crime News: मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां दिन दहाड़े स्कूल के अंदर घुसकर एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई की गई. छात्रा को तबतक पीटा गया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान स्कूल प्रशासन तमाशबीन बना देखता रहा.
ये मामला सतना जिले के बाबूपुर चौकी छेत्र अंतर्गत लिलौरी हाई स्कूल का है. जहां 10वीं क्लास की छात्रा सरस्वती यादव को अपने चचेरे भाई को सरहंगो से बचाने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

भाई को बचाना पड़ा महंगा

ये घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब सरस्वती यादव और उसका चचेरा भाई हर्षित यादव स्कूल में थे. तभी हर्षित का स्कूल के ही एक छात्र क्रांति प्रजापति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि क्रांति के परिजन स्कूल में घुसकर हर्षित की पिटाई करने लगे. इस दौरान जब सरस्वती ने बीच-बचाव किया तो क्रांति के परिजनों और बाहरी बदमाशों मिलकर स्कूल के अंदर घुसकर छात्रा की भी बेरहमी से पिटाई करने लगे. छात्रा को तबतक पीटा जबतक वह बेहोश नहीं हो गई.

घायलों का इलाज जारी

जैसे-तैसे घायल छात्र और छात्रा के परिजन दोनों को लेकर शिकायत करने कोलगवा थाना पहुंचे और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है. इस घटना ने न सिर्फ स्कूल के अनुशासन को तार-तार कर दिया, बल्कि स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां स्कूल के अंदर भी छात्राएं महफूज नहीं हैं. हालांकि अब घटना के बाद कोलगावां थाना पुलिस ने जांच-कार्रवाई की प्रक्रिया  शुरू कर दी है.
इनपुट- सतना से वेंकटेश की रिपोर्ट
    follow google newsfollow whatsapp