उज्जैन में पुलिस की नाकामी ने बना दिया सांप्रदायिक तनाव का माहौल, पीड़िता को CM को करना पड़ा ट्वीट

संदीप कुलश्रेष्ठ

30 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 30 2023 9:33 AM)

ujjain news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस द्वारा बरती गई लापरवाही और ढिलाई के कारण शहर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. एक युवती जो पेशे से डॉक्टर (doctor) है, उसके साथ कुछ युवकों ने बीती रात छेड़छाड़ कर दी और इस बीच उसको […]

ujjain mahakal sawari bajrang dal surrounded the police station demanding action special community also protested

ujjain mahakal sawari bajrang dal surrounded the police station demanding action special community also protested

follow google news

ujjain news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस द्वारा बरती गई लापरवाही और ढिलाई के कारण शहर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. एक युवती जो पेशे से डॉक्टर (doctor) है, उसके साथ कुछ युवकों ने बीती रात छेड़छाड़ कर दी और इस बीच उसको बचाने आए युवक के साथ मारपीट कर दी तो फिर युवती और उसके परिजन जब थाने शिकायत लेकर गए तो प्रकरण दर्ज करने में लेतलाली बरती गई.

जिसके बाद परिजनों के साथ आए एक युवक ने भी महाकाल (mahakal madir) की सवारी को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर दी. इसके बाद दोनों समुदायों की तरफ से माहौल तनावपूर्ण हो गया. दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी बात लेकर पुलिस थाने में हंगामा करने लगे. परेशान होकर पीड़ित युवती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट किया और पूछा क्या आप मेरे मामा नहीं है.

क्या है पूरा मामला

दो दिन पूर्व खाराकुआ थाना क्षेत्र के मिर्चीनाला शीतला माता मंदिर की गली से होकर शाम करीब 6 बजे फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर  स्कूटी पर जा रही थी. इसी दौरान गली में खड़े हितेश बड़वाया नामक युवक ने जरीन की गाड़ी रोकी और गाड़ी की चाबी निकाल ली, उसने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा विरोध करने पर मारपीट की. इसके विरोध में शनिवार को लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. ये लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके मकान तोड़ने की मांग कर रहे थे.  इसके साथ ही ये लोग कांग्रेस नेत्री नूरी खान और कांग्रेस शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना देने पहुंचे थे. इसी प्रदर्शन के दौरान एक युवक महाकाल की सवारी निकालकर दिखाने की धमकी देने लगा. वह कहने लगा- आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तारीख तय नहीं की जाती है, घर कब तोड़ेंगे, परसों सवारी है, सवारी निकालकर दिखा दो.

हिंदू संगठनाें ने किया थाने का घेराव

युवक का धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार शाम को बजरंग दल के कार्यकर्ता अजाक थाने पहुंच गए और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे, बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने एक वीडियो दिया, जो उस लड़के की पिटाई का था, जिसने शुक्रवार शाम को लड़की के साथ मारपीट की थी. वीडियो में कुछ महिला और युवक उस लड़के के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

धमकी देने वाले युवक ने मांगी माफी

उज्जैन में ‘महाकाल की सवारी निकालने की धमकी देने वाला युवक अब माफी मांगता दिखाई दे रहा है. उसने वीडियो जारी कहा कि  “जितने भी हिंदू भाइयों की भावना आहत हुई, सबसे माफी मांगता हूं. मुझसे गलती हो गई. ऐसे अल्फाज मुंह से निकल गए. मेरे हिंदू भाइयों, दोस्त, RSS और हिंदू संगठन, अधिकारियों से भी माफी मांगता हूं. महाकाल दर्शन के लिए जितने भी लोग आते हैं, हम आगे रहकर उनका ख्याल रखते हैं.’

ये भी पढ़ें: अमित शाह और नरोत्तम मिश्रा को कन्हैया कुमार का चैलेंज ‘अगर मैं गलत तो मुझे इंदौर की जेल में डालें’

    follow google newsfollow whatsapp