मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को SDM बताकर वकील से कर ली सगाई, फिर लुटेरी ने लूट लिए लाखों रुपये

धीरज शाह

25 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 25 2023 9:30 AM)

MP News: इटारसी पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस फर्जी दुल्हन ने एक वकील को 9.5 लाख रुपये का चूना लगाया था. आरोपी दुल्हन ने पहले मेट्रीमोनियल साइट के जरिए वकील से सगाई की. उसने एसडीएम में सिलेक्शन की बात कहकर वकील से रुपये लिए थे. शादी का झांसा दिया और फिर […]

luteri dulhan, mp news, crime news

luteri dulhan, mp news, crime news

follow google news

MP News: इटारसी पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस फर्जी दुल्हन ने एक वकील को 9.5 लाख रुपये का चूना लगाया था. आरोपी दुल्हन ने पहले मेट्रीमोनियल साइट के जरिए वकील से सगाई की. उसने एसडीएम में सिलेक्शन की बात कहकर वकील से रुपये लिए थे. शादी का झांसा दिया और फिर इसके बाद रुपये लेकर फरार हो गई थी.

यह भी पढ़ें...

मदन महल पुलिस ने इटारसी के गड़रिया से लंबे समय से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मदन महल थाना एसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 अगस्त महीने में आमनपुर निवासी विकास तिवारी ने दुल्हन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. दुल्हन के साथ उसकी मां और बहन भी इस अपराध में शामिल थीं.

ऐसे फंसाया जाल में
पीड़ित वकील ने पुलिस को बताया कि उसने मेट्रोमोनियल साइट से इटारसी की श्वेता तिवारी से शादी को की बात की थी. श्वेता ने अपनी मां और भाई से बात करवाई. इसके बाद सभी शादी के लिए राजी हो गए और श्वेता के साथ विकास का रिश्ता पक्का हो गया. श्वेता ने बताया कि उसका सिलेक्शन एसडीएम पद पर हो गया है, उसे रुपयों की जरूरत है. जिसके बाद विकास के द्वारा कई बार श्वेता और उसकी मां के खाते में रुपये डाले. इस तरह विकास के द्वारा लगभग साढ़े नौ लाख रुपये ट्रासंफर किये गए. वहीं बाद में श्वेता ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और गायब हो गई.

किराए से रह रही थी, पुलिस ने धर दबोचा
मदन महल थाना के सब इंस्पेक्टर एके राय ने बताया कि दुल्हन लंबे समय से फरार चल रही थी. पीड़ित वकील की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस श्वेता और उसके परिवार की तलाश में जुटी हुई थी. जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी दुल्हन श्वेता तिवारी इटारसी के गड़रिया क्षेत्र में किराए से रह रही है. जिसके बाद टीम गठित करते हुए श्वेता तिवारी को पुलिस ने धर दबोचा. उसके ऊपर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी की मां और भाई फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नाम बदला काम बदला, ऐसे लोगों को लेती थी झांसे में, अब फंसी पुलिस के चंगुल में, पढ़ें लेडी डॉन की कहानी

    follow google newsfollow whatsapp