सिवनी: बदमाशों ने पुलिस टीम पर कर दिया हमला, हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली; मचा हड़कंप

पुनीत कपूर

19 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 19 2024 5:36 AM)

Seoni Crime News: मध्य प्रदेश के सिवनी में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने ही उल्टे हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा. दरअसल, पुलिस की टीम चोरी के आरोपियों को पकड़ने गई थी, लेकिन पुलिस की टीम पर आरोपियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. 

Seoni News, Crime News, Seoni Chaos, Armed assailant, target police, shoot head constable, widespread panic, mp crime news, mp police

Seoni News, Crime News, Seoni Chaos, Armed assailant, target police, shoot head constable, widespread panic, mp crime news, mp police

follow google news

Seoni Crime News: मध्य प्रदेश के सिवनी में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने ही उल्टे हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन एक बदमाश भागने में सफल रहा. दरअसल, पुलिस की टीम चोरी के आरोपियों को पकड़ने गई थी, लेकिन पुलिस की टीम पर आरोपियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. एक आरोपी ने पुलिस की टीम पर गोली चलाई, जो प्रधान आरक्षक के पेट में लगी, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया था. तभी चौथे आरोपी ने गोली चलाई और फ़रार हो गया.

पुलिस की टीम अपने साथी को ज़िला अस्पताल लेकर आई जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए प्रधान आरक्षक को नागपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के क़ब्ज़े से एक इनोवा कार ज़ब्त की है, आरोपी भिंड ज़िले के रहने वाले हैं. फ़रार आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी ने टीम बना दी है.

वीडियो यहां देखें

Loading the player...

ये भी पढ़ें: बिहारी चाची को पास कराने के लिए भतीजी ने कर दिया बड़ा खेल, सच्चाई सामने आई तो हैरान रह गई पुलिस

आरोपी भिंड निवासी है और जगह बदलकर क्राइम करते हैं: एसपी

सिवनी एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ अपराधी हैं, जो कुछ अपराधों में सस्पेक्ट थे, इनकी लोकेशन छिन्दवाड़ा बायपास पर मिली. इनको पकड़ने के लिए हमारी टीम गई थी, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा तो अपने साथियों को बचाने के लिए चौथे आरोपी ने गोली चला दी, जिसमें हमारे एक कर्मचारी को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए नागपुर भेजा है.

गोली चलाने वाला आरोपी फ़रार है क्योंकि पुलिस को अपने साथी की जान बचानी थी और पकड़े गए आरोपियों को छोड़ना नहीं था, इसलिए हम उसका पीछा नहीं कर पाए, आरोपी भिंड का रहने वाला है और ये घूम-घूमकर अपराध करते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp