नींबू पानी से शुरू हुई लड़ाई लाठी-डंडे पर पहुंची, नकाबपोशों ने दुकानदार पर किया जानलेवा हमला

विकास दीक्षित

• 05:59 AM • 28 Apr 2023

MP Crime News: गुना में दिन-दहाड़े दहशतगर्दी का मामला सामने आया है. एक गिलास नींबू पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद जानलेवा हमले का कारण बन गया. इस बात से नाराज सरपंच ने नींबू पानी की दुकान चलाने वाले युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी जमकर पिटाई की. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल […]

MP News, Madhya Pradesh, Guna, Crime

MP News, Madhya Pradesh, Guna, Crime

follow google news

MP Crime News: गुना में दिन-दहाड़े दहशतगर्दी का मामला सामने आया है. एक गिलास नींबू पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद जानलेवा हमले का कारण बन गया. इस बात से नाराज सरपंच ने नींबू पानी की दुकान चलाने वाले युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी जमकर पिटाई की. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

4 नकाबपोश बदमाशों ने दिन-दहाड़े नींबू पानी की दुकान चलाने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई की. युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बेहोश हो गया. उसने बचने के लिए मेडिकल शॉप में पनाह लेने की कोशिश की लेकिन आरोपियों को तरस नहीं आया और वहां घुसकर उसके साथ मारपीट की . ये वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

नींबू पानी को लेकर हुआ था विवाद
दो दिन पहले बेरखेड़ी गांव के पूर्व सरपंच अमर सिंह धाकड़ का एक गिलास नींबू पानी को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने उसके भाई के साथ मिलकर पूर्व सरपंच के साथ मारपीट कर दी थी. पूर्व सरपंच अमर सिंह धाकड़ का आरोप था कि उसने केवल नींबू पानी के रेट पूछे थे, इतनी सी बात पर उसके साथ मारपीट की गई और कपड़े फाड़ दिए गए. दुकानदार का कहना था कि नींबू पानी पीने के बाद शराब के नशे में धुत पूर्व सरपंच द्वारा उसके पैसे नहीं दिए गए इसलिए विवाद हुआ था. अब नींबू पानी की दुकान चलाने वाले युवक ने पूर्व सरपंच पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.

बेसबॉल के डंडे से जानलेवा हमला
नकाब पहनकर आए बदमाशों ने नींबू-पानी की दुकान चलाने वाले युवक हर्ष राठौर को घेर लिया. उसने बचने की कोशिश में मेडिकल शॉप में पनाह लेने की कोशिश की, लेकिन नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस गए और हर्ष राठौर पर लाठियों और बेसबॉल के डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. युवक को इतनी बुरी तरह से मारा गया कि उसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाना पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए. ये तमाम वारदात CCTV में कैद हो गई. इस घटना के पीछे पूर्व सरपंच का नाम बताया जा रहा है.

वहीं दिन-दहाड़े हुई मारपीट की घटना से पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं . क्योंकि जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त कुछ ही दूरी पर पुलिसकर्मी खड़े हुए थे, लेकिन किसी ने भी आरोपियों को नहीं रोका.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका की बेइज्जती से नाराज प्रेमी ने दी थी मर्डर की सुपारी; घर में घुसकर उतारा मौत के घाट

    follow google newsfollow whatsapp