gwalior news: मध्यप्रदेश का व्यापमं घोटाला उजागर करने वाले प्रमुख व्हिसलब्लोअर आशीष चतुर्वेदी एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. लेकिन इस बार चर्चा का विषय व्यापमं नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की पुलिस है. आशीष ने मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाए हैं कि मप्र पुलिस के कुछ अफसर सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं और हद तो तब हो गई जब इनका शिकार आम लोगों के साथ ही पुलिस विभाग के ही कुछ दूसरे अफसर हो गए. इसके साथ ही पुलिस ने एक रेप पीड़िता की पहचान भी उजागर की.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले को लेकर आशीष चतुर्वेदी ने डीजीपी को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि अगले 7 दिन में आरोपी पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो फिर वह खुद उस रेप पीड़िता से संबंधित चैट व अन्य जानकारियां सोशल मीडिया पर डालेंगे, ताकि पुलिस विभाग में मौजूद भ्रष्ट अफसरों की कारगुजारियां सबके सामने आ सकें.
आशीष चतुर्वेदी ने ग्वालियर में पदस्थ एक महिला सब इंस्पेक्टर सुरुची शिवहरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि इसी महिला सब इंस्पेक्टर ने आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ भी झूठी एफआईआर कराने की कोशिश की लेकिन बाद में शपथ पत्र देकर अपनी शिकायत को गलत करार देकर खुद ही कार्रवाई से पीछे भी हट गई. इसके साथ ही आशीष के आरोप है कि इसी महिला सब इंस्पेक्टर ने रेप पीड़िता की पहचान भी उजागर की. जिसे लेकर अब वह डीजीपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखे हैं.
डेढ़ साल तक नहीं हुई कार्रवाई तब दी डीजीपी को चेतावनी
आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने और पुलिस द्वारा ही पुलिसकर्मियों को सेक्सटॉर्शन के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला अप्रैल 2022 से चला आ रहा है. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर एसएसपी, आईजी और एडीजी को इस मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
आशीष का कहना है कि सेक्सटॉर्शन से हो रही ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कुछ पुलिस अफसरों ने खुद पूरे मामले को उन तक पहुंचाया और उन्होंने इसे वरिष्ठ अधिकारियों को बताया लेकिन जब इस मामले में कोई एक्शन नहीं हुआ तो अब जाकर डीजीपी सुधीर सक्सेना को चेतावनी पत्र लिखना पड़ा है.
आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि इस मामले में आरोपी पुलिस अधिकारियों और उनके रैकेट के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापमं की तर्ज पर वे मध्यप्रदेश पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाएंगे. इस पूरे मामले को लेकर एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा का कहना है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर सुरुचि शिवहरे के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. आशीष के पास यदि कोई अन्य फैक्ट हैं तो उनको भी जांच में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अलीराजपुर में सोने के बाद अब पुलिस पर लगा चांदी चोरी का आरोप, जानें पूरा माजरा
ADVERTISEMENT