IAF Agniveer Bharti 2024: इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. IAF की ओर से जारी अग्निवीर वायु वैकेंसी के लिए 8 जुलाई 2024 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. अगर आप भी इस भर्ती में एप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने का लास्ट डेट 28 जुलाई 2024 है.
ADVERTISEMENT
क्या है आयु सीमा और नियम?
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. लेकिन आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आयु में छूट रखी गई है. केवल अविवाहित उम्मीदवार (पुरुष और महिला) ही भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु के रूप में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा चयनित उम्मीदवार चार साल की निर्धारित अवधि के दौरान भी शादी नहीं कर सकते हैं.
जॉब के लिए एप्लाई करने वालों के लिए क्या क्या जरूरी?
साइंस स्ट्रीम वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. अंग्रेजी में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए या 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो या फिजिक्स, मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास शिक्षा बोर्ड से भौतिकी और गणित जैसे विषयों के साथ दो साल का कोर्स होना चाहिए जिसमें कुल मिलाकर 50% अंक हों.
ये भी पढ़ें:Sarkari Naukri: MP में निकलीं बंपर भर्तियां! अगर आपके पास है ये डिग्री तो तुरंत कर दें आवेदन
क्या है पूरी भर्ती प्रक्रिया
इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करना होगा. जिसका एग्जाम 18 अक्टूबर 2024 को आयोजित कराया जाएगा. एग्जाम के बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट आयोजित की जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन का तरीका
- अग्निवीर वायु बनने के लिए सहसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होमपेज पर अनाउंसमेंट लिंक देखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब आपको लॉग इन पॉसवर्ड डालना होगा या फिर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
- लॉग इन करने के बाद सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, उसमें सभी विवरण दर्ज करने होंगे.
- मांगी गई सभी डिटेल्स भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे.
- आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण डाउनलोड करें.
एयर फोर्स में अग्निवीर के लिए आवेदन शुल्क क्या है?
- जनरल- 550 रुपये
- ओबीसी- 550 रुपये
- ईडब्ल्यूएस- 550 रुपये
- एससी- 550
- एसटी- 550
ये भी पढ़ें: MP Doctors Bharti 2024: MP में 42 हजार पदों पर जल्द होगी डॉक्टरों की भर्ती, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
ADVERTISEMENT