MPPSC Assistant Professor Bharti: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण को लेकर बड़ा अपडेट, कब आएगा एडमिट कार्ड?

एमपी तक

16 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 16 2024 6:03 PM)

Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए अच्छी खबर है.  यदि आप पढ़े-लिखे हैं और प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.

Assistant Professor Recruitment

Assistant Professor Recruitment

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए अच्छी खबर है.  

point

यदि आप पढ़े-लिखे हैं और प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.

MPPSC Assistant Professor Bharti Exam: असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए अच्छी खबर है.  यदि आप पढ़े-लिखे हैं और प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. इस खबर के जरिए हम आपको एक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयेाग ने परीक्षा के दूसरे चरण आयोजित किया है. यह भर्ती अगले महीने यानि कि अगस्त में कराई जाएगी. 

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में 744 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है. इस परीक्षा में 30 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसकी परीक्षा 4 अगस्त प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयेाजित कराई जाएगी. 

कब और कहां होगी परीक्षा आयेाजित?

चार शहरों में दो पालियों में होगी परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में दो पालियों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा कराई जाएगी. फर्स्ट पेपर- 10 से 11 बजे ( एमपी के सामान्य ज्ञान से संबंधित), सेकेंड पेपर- 12 से 3 बजे आयोजित होगा. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आने वाली 25 जुलाई तक जारी किए जा सकते हैं. 

कितने नंबर लाना होगा जरूरी?

इस पीरक्षा में संबंधित विषय मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में  के विभिन्न विषयों रसायन, अर्थशास्त्र, भूगोल, विधि, भौतिक शस्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र और प्राणि शास्त्र के लिए परीक्षा आयेाजि कराई जाएगी. इस परीक्षा में  आरक्षित श्रेणी के लिए कम से कम 30 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी होगा. इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के लिए 40 फीसदी नंबर लाना जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें: MP Teacher Bharti 2024: एमपी में शिक्षकों के 9 हजार पदों पर होगी भर्तियां, कैसे करें अप्लाई?

    follow google newsfollow whatsapp