RRB JE Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार रेलवे में बंपर पदों पर भर्ती होने वाली है. नोटिफिकेशन के बाद अब आवेदन प्रोसेस भी 30 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक इंडियन रेलवे ने हजारों पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे. रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटियरल सुपरटेंडेंट एंड केमिमल और मैटालर्जिकल असिस्टेंट की 7974 भर्तियां शामिल हैं.
क्या है जरूरी योग्यता?
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 36 साल के बीच होनी चाहिए. जरूरी शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो वह पद अनुसार अलग-अलग तय की गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. जूनियर इंजीनियर आईटी पदों के लिए बीसीए और पीजीडीसीए के साथ ही डोएक बी लेवल 3 साल के कोर्स वाले भी पात्र होंगे.
फॉर्म भरने की कितनी लगेगी फीस?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देनी होगी. जो सामान्य वर्ग के लिए है. परीक्षा में शामिल होने के बाद 400 रुपये आवेदकों को रिफंड कर दिए जाएंगे. वहीं एससी/एसटी, महिला और शारीरिक रूप से विकलांग के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन फीस में छूट दी गई है. इनके लिए 250 रुपए फीस तय की गई है. परीक्षा में शामिल होने पर इन लोगों को पूरी फीस वापस कर दी जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
रेलवे में जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती होने के बाद 35 हजार 400 रुपये महीने सैलरी मिलेगी. यह बेसिक सैलरी है. साथ में कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: Guest teacher: 10 अगस्त से पहले हो सकती है अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, इन अड़चनों ने बढ़ाई सबकी टेंशन
ADVERTISEMENT