Teaching Vacancy 2024: रेलवे कॉलेज में बिना परीक्षा दिए बनें सरकारी टीचर, ये रहा नोटिफिकेशन

एमपी तक

12 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 12 2024 5:43 PM)

Teaching Jobs : अगर आप टीचर बनना चाहते हैं और टीचिंग के पदों पर नौकरी ढूंढ रहे हैं तो उत्तर मध्य रेलवे आपके लिए बेहतरीन मौका लाया है. कब, कहां और कैसे करें अप्लाई? जानें इस पूरी खबर में.

mptak
follow google news

Teacher Recruitment 2024: अगर आप युवा हैं और टीचिंग प्रोफेशन को पसंद करते हैं और उसकी खोजबीन में लगे हुए हैं तो उत्तर मध्य रेलवे आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है.  कालेज में शिक्षक के तौर पर जॉब पाने का है बड़िया मौका. उत्तर मध्य रेलवे के इंटर कॉलेज ने प्राइमरी टीचर से लेकर TGT और PGT अध्यापकों के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 

इन पदों पर भूगोल से लेकर इतिहास, गणित, हिन्दी, इंग्लिश, पीटीआई, म्यूजिक समेत कई विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसकी अंतिम तिथि 22 जुलाई 2024 है, तब तक आप आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़े - JEE Advanced Result 2024: इंदौर के वेद लाहोटी के JEE एडवांस्ड में पूर्णांक में कट गए सिर्फ 5 नंबर, फिर भी बनाया रिकाॅर्ड

25 पदों पर होगा चयन

पीजीटी टीचर के 11, टीजीटी के 08 और प्राइमरी टीचर के 6 यानी कुल 25 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. बता दें कि ये सभी पद रेलवे संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) पर भरे जाएंगे.

जॉब के लिए क्या होना है ज़रूरी? 

1. "दो वर्षीय रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन (NCERT) से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए". 
2. जिस विषय के लिए आवेदन किया है, उसमे ग्रेजुएशन होना चाहिए.
3. बीएड या इसके समकक्ष दूसरे परीक्षा के साथ हिन्दी और इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने की स्किल भी चाहिए.
4. टीजीटी के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुशएन + बीएड होनी चाहिए.
5. PRT के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं+ बेसिक टीचर्स ट्रेनिंग में दो साल का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट + CTET/TET उत्तीर्ण होना जरूरी है.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

 

कैसे होगा चयन? 

लिखित परीक्षा नही होगा, केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा. इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

इंटरव्यू की तारीख -

PGT- 05 अगस्त 2024
TGT- 06 अगस्त 2024
PRT - 07 अगस्त 2024 ( UR&PWD वर्ग)
PRT- 08 अगस्त 2024 (OBC, ST & EWS वर्ग)

नोट - अगर इंटरव्यू के दौरान अभ्यार्थो की संख्या बढ़ जाती है तब इंटरव्यू से पहले परीक्षा के ज़रिये शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है.

कैसे करें अप्लाई? 

पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. नोटिफिकेशन में मौजूद प्रोफार्मा के साथ अपने शैक्षिक विवरण और सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स (रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट) से निर्धारित पते पर भेजने होंगे. 

पता- प्राधानाचार्य, उत्तर मध्य रेलवे कॉलेज, टूण्डला, जनपद- फिरोजाबाद (यूपी), पिन- 283204

इनपुट- एमपी तक के लिए वरुल चतुर्वेदी की रिपोर्ट

ये भी पढ़े - MP Jobs Alert: सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर भर्ती के लिए 7 जून से भिंड में कैंप, 15 जून तक इन शहरों में रोजगार श‍िविर

    follow google newsfollow whatsapp