MP Jobs Alert: सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर भर्ती के लिए 7 जून से भिंड में कैंप, 15 जून तक इन शहरों में रोजगार श‍िविर

एमपी तक

06 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 6 2024 4:44 PM)

Security Personnel & Supervisors Recruitment from June 7: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर भर्ती के लिए सात जून से शुरू हाे रही है. वहीं, 15 जून तक अलग-अलग जिलों में रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे.

mptak
follow google news

Security Personnel & Supervisors Recruitment from June 7: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर भर्ती के लिए सात जून से शुरू हाे रही है. वहीं, 15 जून तक अलग-अलग जिलों में रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे. भारत के उज्ज्वल और शिक्षित युवाओं को रोजगार के पूर्ण मौके प्रदान करना. सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप में सीखकर उन्हें बेहतर मौके मिल सकेंगे.

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार 

जिला पंचायत के CEO जगदीश गोमे ने बताया, "मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना दिल्ली के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान देने के लिए सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप भिंड में आयोजित किया जा रहा है."

मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए बहुत जल्द रोजगार शिविर लगने वाले हैं.

कब और कहां? 

यह है रोजगार शिविर की तारीख़ - 
1) जनपद पंचायत अटेर - 7 जून
2) जनपद पंचायत रौन -10 जून
3) जनपद पंचायत लहार - 11 जून 
4) जनपद पंचायत गोहद -12 जून
5) जनपद पंचायत मेहगांव -13 जून
6) जनपद पंचायत भिंड -14 जून एवं 15 जून

समय-सुबह 10.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक कैम्प आयोजित किया जाएगा. 

इस शिविर का लाभ कैसे मिलेगा? 

जो युवा इस शिविर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनका चयन युवाओं जीडीएक्स ट्रेनिंग सेंटर एनआइएमटी कैंपस परीचौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. 

उसके बाद मिलेंगे यह लाभ

1) प्रमाण पत्र के साथ मध्यप्रदेश एवं एनसीआर के औद्योगिक इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, अनूपपुर, दिल्ली गुड़गांव नोएडा गाजियाबाद में 15000 से 20000 तक के मासिक वेतन 
2) 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी 
3) पीएफ ,पेंशन जीवन बीमा, राज्य चिकित्सा बीमा योजना के अंतर्गत 250000 रुपये तक मेडिकल की सुविधा 
4) सालाना वेतन में इजाफा 
5) आवास एवं मेस आदि सुविधाएं

यह भी पढ़ें- New Rule Change June 2024: गैस सिलेंडर, आधार कार्ड, ट्रैफिक चालान, 1 जून से होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव

इनपुट- एमपी तक के लिए वरुल चतुर्वेदी.

    follow google newsfollow whatsapp