भाजपा या कांग्रेस? 2023 में किसे मिलेगी मध्य प्रदेश की सत्ता की चाबी? ताजा सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे

एमपी तक

16 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 16 2023 4:49 AM)

MP Election 2023 Opinion Poll: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Shabha Chunav) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा और कांग्रेस (Congress) समेत कई दल इन चुनावों में ताल ठोक रहे हैं. नए-नए वादों और घोषणाओं के जरिए वोटरों को साधने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि सरकार […]

MP Election 2023, Congress, MP Politics, shivraj or kamalnath

MP Election 2023, Congress, MP Politics, shivraj or kamalnath

follow google news

MP Election 2023 Opinion Poll: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Shabha Chunav) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा और कांग्रेस (Congress) समेत कई दल इन चुनावों में ताल ठोक रहे हैं. नए-नए वादों और घोषणाओं के जरिए वोटरों को साधने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि सरकार कौन बनाएगा? अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Election 2023) को लेकर नया सर्वे (Election survey) सामने आया है, जिसमें चौंका देने वाले नतीजे सामने आए हैं. इस सर्वे में बताया गया है कि एमपी की जनता किसे मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहती है.

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर IBC24 ने सर्वे किया है. इस सर्वे में लगभग 25 हजार लोग शामिल थे, जिन्होंने सरकार बनने, मुख्यमंत्री चेहरे, पार्टी, प्रत्याशी और विकास कार्यों की पसंद पर अपनी राय रखी. इस आधार पर आंकड़े निकाले गए और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस की स्थिति को लेकर बड़ा दावा किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP: चुनाव को लेकर शिवराज बोले- जो अभी तक नहीं हुआ वो होगा, कमलनाथ पर कसा तंज

भाजपा और कांग्रेस में से कौन आगे

सर्वे में शामिल कुल लोगों में से भाजपा (BJP) को 52 फीसदी ने वोट देने की बात कही है, जबकि कांग्रेस (Congress) के पक्ष में 44 फीसदी लोगों ने वोट देने की बात कही है. जबकि 4 प्रतिशत लोगों ने अन्य पार्टियों पर भरोसा जताया है. इस आधार पर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा को 110 से 120 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस 101 से 110 सीटें जीत सकती है. वहीं बसपा और आम आदमी पार्टी समेत अन्य पार्टियों के खाते में 5-10 सीटें आ सकती हैं. सर्वे के मुताबिक भाजपा कांग्रेस के मुकाबले में आगे नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: MP News: कब जारी होगी BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट? वीडी शर्मा ने कर दिया खुलासा

कौन है पसंद का मुख्यमंत्री?

सर्वे में सामने आए नतीजों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनावों (madhya pradesh assembly election) में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. सीएम के रूप में 49 प्रतिशत लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को और 44 फीसदी लोगों ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद किया है. वहीं 7 फीसदी लोग किसी अन्य को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर फिर छलका दिग्विजय का दर्द, बोले- हमने उन्हें चमकाया, लेकिन…

किसको देखकर देंगे वोट?

इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि वो पार्टी, प्रत्याशी या फिर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार में से किसको देखकर वोट देंगे? इसके जवाब में 43 फीसदी लोगों ने प्रत्याशी (Candiadates) को अपनी पहली प्राथमिकता बताया. 25 प्रतिशत लोगों का जवाब था कि वे पार्टी को देखकर वोट देंगे, वहीं 15 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के आधार पर वोट देने की बात कही. लगता है कि यही वजह कि पार्टियां प्रत्याशियाों का नाम तय करने में लंबा मंथन कर रही हैं.

ये योजना वोटों पर डालेगी सबसे ज्यादा असर

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां नई-नई घोषणाएं करने में जुटी हुई हैं. ऐसे में ये मुद्दा भी उठाया गया कि किस पार्टी कि कौन सी योजनाएं वोटों पर असर डालेंगी. इसके जवाब में कांग्रेस की योजनाओं में से सबसे ज्यादा 37 फीसदी लोगों को किसान कर्जमाफी का मुद्दा भाया है, इसके बाद 29 फीसदी लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर का मुद्दा भाया है. वहीं अगर भाजपा की घोषणाओं की बात करें तो सबसे ज्यादा लाड़ली बहना योजना को पसंद किया गया है. सीएम शिवराज की सभी योजनाओं में लाड़ली बहना योजना को 51 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.

ये भी पढ़ें: पहली लिस्ट से पहले कमलनाथ ने बता दिया पार्टी में पैराशूट उम्मीदवार नहीं, ये होगा टिकट का आधार

    follow google newsfollow whatsapp