BJP ने की कमलनाथ के गढ़ को भेदने की तैयारी, स्मृति ईरानी ने दी चुनौती; बोलीं- ‘ये छिंदवाड़ा की बारी है’

पवन शर्मा

• 03:16 AM • 17 Sep 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी तैयारियां जोरों पर है. भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के जरिए पार्टी के दिग्गजों को प्रदेश में ला रही है. कमलनाथ का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा (Chhindwara) सीट पर इस बार बीजेपी की खास नजर है. यही वजह है कि चुनावों (MP Assembly […]

mp news, politics, madhya pradesh, kamalnath

mp news, politics, madhya pradesh, kamalnath

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी तैयारियां जोरों पर है. भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के जरिए पार्टी के दिग्गजों को प्रदेश में ला रही है. कमलनाथ का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा (Chhindwara) सीट पर इस बार बीजेपी की खास नजर है. यही वजह है कि चुनावों (MP Assembly Election) की तारीखों के ऐलान से पहले ही भाजपा के दिग्गजों ने यहां डेरा डालना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी (Smriti Irani) जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा पहुंची. इस दौरान उन्होंने ‘ये छिंदवाड़ा की बारी है’ का नारा दिया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीहोर और छिंदवाड़ा पहुंची. विधानसभा चुनावों (Vidhan sabha chunav) को देखते हुए स्मृति ईरानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हम यह भ्रम न पालें कि आने वाले समय में हम केवल एक चुनाव लड़ने वाले हैं, बल्कि ये लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच में होने वाली है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: शिवराज के CM बनने के सवाल उमा भारती का चौंकाने वाला जवाब, इसे सुन BJP हो जाएगी हैरान

‘ये छिंदवाड़ा की बारी है.’

स्मृति ईरानी ने कहा कि वर्षों से कांग्रेस (Congress) के लोग बखान करते है कि छिंदवाड़ा में जो काम हुआ मात्र छिंदवाड़ा के एक नेता की वजह से हुआ. स्मृति ईरानी ने कहा, ‘अमेठी की तो बस तैयारी थी, ये छिंदवाड़ा की बारी है.’ उन्होंने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आई तो दामाद ने जमीनें खाई और बीजेपी की सरकार आई तो 23 हजार एकड़ जमीन भू माफिया से मुक्त कराकर गरीबों को दिलाई. मेरे छिंदवाड़ा आने पर कांग्रेस कार्यकर्ता विचलित हैं, उनको इस बात की है कि चुभन है कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष साधारण कार्यकर्ता से हारकर उत्तर से दक्षिण पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन की पहली रैली 72 घंटे के अंदर ही कैंसिल, सीएम शिवराज ने ली चुटकी

कमलनाथ को दी चुनौती

समृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की है उन्होंने राम भगवान के अस्तित्व पर सवाल उठाया था. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू आतंकवादी हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पहले धर्म के प्रति आस्था दिखाना और कथा करने से कुछ नहीं होता. उन्होंने कमलनाथ को चुनौती देते कहा कि अगर सनातन धर्म के प्रति सच्ची आस्था है तो गांधी परिवार को बोलें कि डीएमके का साथ छोड़ें.’

स्मृति ईरानी ने कहा कि मध्यप्रदेश काफी पिछड़ा हुआ था. सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की कर रहा है यह सौभाग्य की बात है. लाडली बहना योजना पर स्मृति ईरानी ने कहा कि ये बहुत अच्छी योजना है.

ये भी पढ़ें: MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस की नीति ही ‘यूज एंड थ्रो’ वाली

    follow google newsfollow whatsapp