Lok Sabha Election LIVE: छिंदवाड़ा में बढ़ीं कमलनाथ की मुश्किलें, PA मिगलानी के खिलाफ दर्ज हो गया केस

सुमित पांडेय

15 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 15 2024 7:40 PM)

Lok Sabha Election Live Updates: मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. जहां मतदान होगा, वह  छह लोकसभा सीटें हैं, जिसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा शामिल हैं. इनमें जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है छिंदवाड़ा.

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट चर्चा में है.

Chindwara Lok Sabha Election

follow google news

Lok Sabha Election Live Updates: मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. जहां मतदान होगा, वह  छह लोकसभा सीटें हैं, जिसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा शामिल हैं. इनमें जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है छिंदवाड़ा. यहां पर सोमवार को एक VIDEO के सामने आने पर बवाल हो गया है. बीजेपी के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू इस वीडियो को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस वीडियो के बाद बंटी ने कमलनाथ के पीए और एक पत्रकार पर आरोप लगाए हैं. पुलिस कमलनाथ के घर पूछताछ करने के लिए पहुंच गई है. पुलिस ने कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी पर केस दर्ज कर लिया है.

मध्य प्रदेश की लोकसभा की हर सियासी, बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज के लिए MP Tak तक की लाइव कवरेज से जुड़े रहें...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:54 PM • 15 Apr 2024

    बंटी साहू ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस पहुंच गई कमलनाथ के घर

    बंटी साहू ने आरोप लगाया है कि आरके मिगलानी उनके ख़िलाफ़ कूटरचित वीडियो वायरल करने के लिए एक पत्रकार को 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया है, अपनी शिकायत में बंटी साहू ने एक मोबाइल नंबर का भी ज़िक्र किया है जिससे वीडियो वायरल करने की शिकायत की गई है.

  • 07:44 PM • 15 Apr 2024

    कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी ने पुलिस से खुद को बताया बीमार

    छिंदवाड़ा एसपी एसपी मनीष खत्री के अनुसार, जब पुलिस बंगले पर पहुंची तो मिगलानी ने बीमार होना बताया है. उनको धारा 160 का नोटिस दिया गया है. वहीं सचिन गुप्ता का मोबाइल जब्त कर पूछताछ की जा रही है. इधर, शिकारपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पहुची पुलिस को लेकर जब कमलनाथ से पूछना चाहा तो वो इस मामले में कुछ नही बोले.

  • 07:35 PM • 15 Apr 2024

    कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी पर केस दर्ज

    मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. बीजेपी ने कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल कराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया है. बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने कोतवाली थाने पहुंचकर ये शिकायत दर्ज कराई है.

  • 06:49 PM • 15 Apr 2024

    मैनपुरी में जमकर गरजे सीएम मोहन यादव

     

  • 06:46 PM • 15 Apr 2024

    राजनीति में फेल रहे हैं और अब जातिगत जनगणना कराने में भी फेल रहेंगे: सीएम मोहन

    सीएम मोहन यादव ने निशाना साधते हुए कहा- क्या राहुल गांधी जी जवाब देंगे कि उनके पापा जी? दादी जी, नाना जी और उनकी माता जी द्वारा जो रिमोट कंट्रोल की सरकार चलाई. अच्छा अगर वो इस समय करा पाए थे राहुल जी क्या करा पाएगा. वो जो काम करने आते हैं फेल हो जाते हैं, अब वो तीसरी बार राजनीति करने आ रहे हैं. उसमें भी फेल हो रहे हैं.

  • 06:44 PM • 15 Apr 2024

    राहुल गांधी के नाना जी ने काका कालेलकर की रिपोर्ट को अवॉयड किया: सीएम मोहन यादव

    राहुल गांधी के जातिगत जनगणना कराने के सवाल पर सीएम मोहन यादव ने कहा- राहुल गांधी के नाना जी ने जातिगत जनगणना को अवॉयड किया. काका कालेलकर की रिपोर्ट को किसने अवॉयड किया. उनकी दादी ने जाति का जनगणना नहीं कराई.

  • 06:16 PM • 15 Apr 2024

    सीएम मोहन यादव का राहुल गांधी पर हमला

    एमपी के सीएम मोहन यादव यूपी में दहाड़े, बोले- जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी पर हमला, बोले- जब उनके पापा जी दादी जी, नाना जी, और माताजी नहीं करा पाई तो वो क्या कराएंगे.

  • 05:14 PM • 15 Apr 2024

    पीए मिगलानी से हुई पूछताछ

    विवेक बंटी साहू ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस कमलनाथ के बंगले पर पहुंच गई. यहां पर कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ तो नहीं मिले, लेकिन मिगलानी मिले और उनसे पूछताछ भी हुई है.

  • 05:14 PM • 15 Apr 2024

    विवेक बंटी साहू ने लगाया गंभीर आरोप, देखें वीडियो

    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा वाले बंगले पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई. दरअसल कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप है. ये आरोप BJP उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने लगाया है. 
    यहां देखें वीडियो... 

     

  • 03:29 PM • 15 Apr 2024

    बीजेपी प्रत्याशी बंटी की शिकायत के बाद एक्शन में पुलिस

     

  • 03:27 PM • 15 Apr 2024

    पुलिस ने कमलनाथ के पीए से की पूछताछ

    मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर दिनों दिन राजनीतिक पारा हाई होता जा रहा है. अब यहां बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद कमलनाथ के निवास पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और आरके मिगलानी से पूछताछ की गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें... कमलनाथ के घर पहुंच गई इतनी पुलिस कि बन गई छावनी, क्या करने गई है इतनी पुलिस?

     

  • 03:20 PM • 15 Apr 2024

    कमलनाथ के घर में पहुंची चार थानों की पुलिस

    कमलनाथ के छिंदवाड़ा वाले बंगले पर पहुंची चार थानों की पुलिस. एक घंटे तक होती रही छानबीन. बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू की शिकायत पर पहुंची पुलिस. आरके मिगलानी से पुलिस ने की पूछताछ. कूट रचित वीडियो को लेकर बंटी साहू ने की थी नामजद शिकायत. कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों घर में मौजूद नहीं थे. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने गए हैं. 

  • 02:43 PM • 15 Apr 2024

    कमलनाथ के घर पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस टीम

    वीडियो वायरल करने के मामले में एक अन्य पत्रकार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिस पर अभी सीएसपी की टीम कमलनाथ के बंगले और पूछताछ करने के लिए पहुंचीं है. 

  • 02:42 PM • 15 Apr 2024

    विवेक बंटी साहू का गंभीर आरोप

    छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने एक वीडियो के बाद पत्नी के साथ कोतवाली पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई है. बंटी साहू ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट सचिन गुप्ता ने अन्य पत्रकार को मेरा कूटरचित आपत्तिजनक विडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपये का प्रलोभन दिया था.

follow google newsfollow whatsapp