MP Election 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 144 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आते ही प्रत्याशियों के विरोध के सुर उभरने लगे हैं. पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा (Gunnaur Vidhansabha) से कमलनाथ के प्रत्याशी जीवन लाल सिद्धार्थ को टिकट दिए जाने को लेकर उनकी पार्टी के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है और पार्टी छोड़ने की चुनौती दी है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने गुनौर (Gunnaur) विधानसभा सीट से जीवनलाल सिद्धार्थ को चुनावी मैदान में उतारा है.जीवन लाल सिद्धार्थ कांग्रेस के पहले बहुजन समाज पार्टी में थे और वह बीएसपी के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ते आए हैं. वे भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते रहे हैं. लेकिन करीब पांच साल पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए. जिसके बाद कांग्रेस ने गुन्नौर से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर वे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: .टिकट नहीं मिला तो पूर्व कांग्रेस विधायक ने छोड़ दी पार्टी, बोले- मद में हैं कमलनाथ, मजा चखाऊंगा
इसलिए हो रहा विरोध
जीवन लाल सिद्धार्थ को गुन्नौर प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कांग्रेसियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. विरोध करने वाले नेताओं में पूर्व विधायक फुंदर चौधरी, राम बहादुर द्विवेदी सेवादल जिलाध्यक्ष भी सामिल हैं. टिकिट मिलते ही विरोध के सुर उभरने लगे थे और शाम होते-होते गुन्नौर के प्रेम प्रतीक पैलेस में दर्जनों स्थानीय कांग्रेसियों ने बैठक कर जीवनलाल सिद्धार्थ का विरोध किया. इनमें से ज्यादातर नेता टिकिट की दौड़ में कमलनाथ की परिक्रमा कर रहे थे, लेकिन जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करते हुए जीवन लाल सिद्धार्थ को टिकट दिया तो उनके सब्र का बांध टूट गया.
ये भी पढ़ें: CM शिवराज के साले को हराने वाले इस निर्दलीय विधायक में थामा BJP का दामन, जानें कौन हैं वो?
कमलनाथ डेरा डाल लें तो भी नहीं जीतेंगे
विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीवन लाल सिद्धार्थ को बीजेपी का एजेंट बता दिया. उन्होंने कहा वे चुनाव नहीं जीतेंगे, चाहेंगे कमलनाथ यहां डेरा डाल लें, या फिर पूरा कांग्रेस नेतृ्त्व आ जाए, वे नहीं जीतेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने जो 17 नाम सुझाए हैं, उनमें से पार्टी किसी को टिकट दे दिया. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा चौबीस घंटे के अंदर अगर कमलनाथ विचार नहीं बदलते हैं तो सभी साहूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन किया 144 उम्मीदवारों का नामों का ऐलान, सबसे पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT