MP Election: केंद्रीय मंत्री पटेल के विवादित बोल, राहुल गांधी की जाति और धर्म पर उठाए सवाल

विकास दीक्षित

• 06:12 AM • 30 Oct 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) का विवादित बयान सामने आया है. प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला करते हुए उनकी जाति और धर्म […]

prahlad singh patel news minister prahlad patel prahlad patel bjp who is prahlad patel kamalnath mp congress mp news update mp breaking news

prahlad singh patel news minister prahlad patel prahlad patel bjp who is prahlad patel kamalnath mp congress mp news update mp breaking news

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) का विवादित बयान सामने आया है. प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला करते हुए उनकी जाति और धर्म पर सवाल खड़े कर दिए. पटेल के इस बयान पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने पलटवार किया है.

प्रहलाद पटेल ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी की जात-पात का पता नहीं है, किस धर्म के हैं राहुल गांधी? चुनाव आता है, तो कोट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं, तिलक लगाते हैं, माला पहनते हैं. हाथ में मशाल लिए पूरे देश में घूम रहा है राहुल गांधी. इनके पूर्वज भी घूमते थे.” पटेल ने कमलनाथ को भी चुनावी हिंदू बताया.

ये भी पढ़ें: MP Election: मध्य प्रदेश में बिखर गया इंडिया एलाइंस, 92 सीटों पर कांग्रेस के लिए मुसीबत

प्रहलाद पटेल को मंत्रिमंडल से हटाया

राहुल गांधी की जाति पर किए गए हमले का जवाब चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने दिया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “प्रह्लाद पटेल को मंत्रीमंडल से हटाकर विधानसभा में भेजा. यदि काबिल होते तो मंत्री मंडल से नहीं हटाये जाते. जिस कैबिनेट ने किसानों के काले कानून को बनाया उसके सदस्य थे प्रह्लाद पटेल. काला कानून बनाया तब क्यों शांत बैठे थे प्रह्लाद पटेल. केंद्र और राज्य सरकार मजदूरों को अपना गुलाम बनाना चाहती है.”

ये भी पढ़ें: अलग अंदाज में सिंंधिया, कमलनाथ-दिग्विजय पर तंज कसते हुए बोले- बड़े भाई-छोटे भाई कुर्सी की पूजा करते हैं

प्रहलाद पटेल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमें आतंक का खात्मा करना है इसलिए जाति के भेदभाव में मत पड़ना. वहीं दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह थके हुए नेता हैं, हमारा जन्म तो 2003 में हुआ हम युवा हैं.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: उज्जैन में अमित शाह ने क्यों कहा, ‘कमलनाथ तुम शर्म करो, क्योंकि तुमने’…

    follow google newsfollow whatsapp