MP Election: राजनीति में फ्लॉप साबित हुईं एक्ट्रेस चाहत पांडे, जब्त हो गई जमानत

एमपी तक

04 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 4 2023 11:47 AM)

MP Election 2023: एक्टिंग में हिट रहने वाली चाहत पांडेय राजनीति में फ्लॉप साबित हुई हैं. उन्हें करारी शिकस्त मिली है. चाहत पांडेय की जमानत जब्त हो गई है.

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Chahat Pandey

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Chahat Pandey

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ उतरती हुई दिखाई दी थी. आप ने दमोह (Damoh) सीट से एक्ट्रेस चाहत पांडेय (Chahat Pandey) को चुनावी मैदान में उतारा था. एक्टिंग में हिट रहने वाली चाहत पांडेय राजनीति (Politics) में फ्लॉप साबित हुई हैं. उन्हें करारी शिकस्त मिली है. चाहत पांडेय की जमानत जब्त हो गई है.

मात्र इतने वोट हुए हासिल

दमोह से आप प्रत्याशी चाहत पांडेय को मात्र 2292 वोट मिले. वे एक लाख से भी ज्यादा वोटों से चुनाव हारी हैं. चाहत कॉम्प्टीशन से भी बाहर नजर आईं और पांचवे स्थान पर रहीं. जिसके बाद एक बार फिर चाहत चर्चाओं में आ गई हैं. बता दें कि दमोह सीट पर भाजपा प्रत्याशी जयंत मलैया ने जीत हासिल की है. उन्होंने कुल 112278 हासिल किए और कांग्रेस के अजय कुमार टंडन को 51351 वोटों से शिकस्त देकर ये चुनाव जीता.

मुंबई छोड़ दमोह आना पड़ा भारी?

चुनावों के दौरान चाहत ने मुंबई छोड़कर दमोह में डेरा डाला हुआ था. उन्होंने जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया. चाहत कई गांवों में भी प्रचार के लिए पहुंची. कभी ट्रेक्टर तो कभी बैलगाड़ी पर बैठकर उन्होंने प्रचार किया. इस बीच उनके डांस का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके बाद वे विवादों में भी आईं. फिलहाल हार के ऊपर चाहत का कोई बयान सामने नहीं आया है, हालांकि वे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव बनी हुई हैं.

कौन हैं चाहत पांडे?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दमोह की रहने वाली चाहत पांडे बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने इंदौर से एक्टिंग का कोर्स किया और उसके बाद वह अभिनेत्री बनने के लिए मुंबई चली गईं. उन्होंने 2016 में दूरदर्शन के टीवी धारावाहिक “पवित्र बंधन” से अभिनय की शुरुआत की. ‘पवित्र बंधन’ के अलावा उन्होंने ‘मेरे साईं – श्रद्धा और सबुरी’, ‘द्वारकाधीश’, ‘तेनाली राम’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के गढ़ में BJP ने की सेंधमारी! हार से गुस्साए लक्ष्मण सिंह ने जड़ दिया ये बड़ा आरोप

    follow google newsfollow whatsapp