MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए दलबदल का दौर तो जारी ही है, दूसरी तरफ संभावित और घोषित प्रत्याशी भी अपनी-अपनी भूमिका बनाने में जुटे हुये हैं. ताजा सर्वे में बुंदलेखंड अंचल में बीजेपी को झटका और कांग्रेस को थोड़ी बढ़त दिखाई दे रही है. इन सब के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट पर दावेदार समीरण बिठाने में लगे हुये हैं. यहां कांग्रेस को बगावत और भीतरघात का डर है, यही कारण है कि सभी दावेदारों को कसमें दिलाई जा रही हैं.
ADVERTISEMENT
दमोह जिले की पथरिया सीट से कांग्रेस के तमाम उम्मीदवारों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टिकिट के तमाम दावेदार मंदिर में सामूहिक कसम लेते दिखाई रहे हैं. कि टिकिट किसी को भी मिले हमारा लक्ष्य कांग्रेस. पार्टी को जिताना ही होना चाहिए. फिलहाल बीजेपी ने यहां से लखन पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. आने वाले दिनों में हो सकता है कि कांग्रेस और बीएसपी भी अपने प्रत्याशी घोषित करे.
इसे भी पढ़ें: BJP कार्यालय बना राजनीति का अखाड़ा, सांसद-विधायक आमने सामने, कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
कांग्रेस को सता रहा बगावत का डर
दरअसल पथरिया सीट पर कांग्रेस की टिकिट पाने की चाहत रखने वाले लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. साल 2018 के आम चुनाव में यहां से कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट से BSP की चर्चित और दबंग नेता रामबाई सिंह ने जीत हासिल की थी. चुनाव में कांग्रेस की इस स्थिति के पीछे की वजह पार्टी के नेताओ का बागी होकर चुनाव लड़ना था. इस बगावत का परिणाम ये हुआ कि कांग्रेस को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी.
हालांकि पुराने परिणामो के सामने होने के बाद भी कांग्रेस में टिकिट के दावेदारों में कमी नही आई है. फिलहाल आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार यहां से टिकिट मांग रहे हैं. ऐसे में फिर एक बार पार्टी मुश्किल में है कि पुराना इतिहास फिर न दोहराया जाए. लिहाजा अब तमाम दावेदार ही एकजुट होने की राह पर है. दावा किया जा रहा है कि पार्टी में और दावेदारों के बीच सबकुछ ठीक है.
प्रत्याशियों को गंगाजल लेकर दिलाई गई कसमें
बीते दिनों पथरिया के हरसिद्धि मंदिर में तमाम दावेदारों ने एल बैठक की और फिर हांथ में गंगाजल लेकर सौगंध ली कि टिकिट किसी को भी मिले कोई बगावत नही करेगा. पूरी ईमानदारी से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम करेगा, ताकि को यहां जीत मिल सके. कसम वाला वीडियो बाकायदा सभी दावेदारों ने जारी भी किया है. बहरहाल राजनीति में कसमो वादों का कितना महत्व है ये सब जानतें हैं. लेकिन इस बार चर्चाओं का बाजार जरूर गर्म है, अब देखना होगा कि मंदिर में खाई गई कसम चुनाव तक कितनी असरदायक रह पाती है.
ये भी पढ़ें; जिस विधानसभा में राहुल गांधी ने की रैली, वहां से बागी हुए इस कांग्रेस नेता ने कर दिया बड़ा ऐलान
ADVERTISEMENT