India Today Axis My India Exit Poll Result for Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. नतीजों के लिए 4 जून का इंतजार है, लेकिन चुनावी नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल चौंकाने वाले हैं. इसके मुताबिक, देश में बीजेपी को साफ बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं मध्य प्रदेश को लेकर भी इस एग्जिट पोल का दावा चौंकाने वाला है. आइए जानते हैं....
ADVERTISEMENT
MP में कांग्रेस-बीजेपी को कितनी सीटें?
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल से मध्य प्रदेश में कांग्रेस को निराशा हाथ लग सकती है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 29 में से 28-29 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के खाते में 00-01 सीटें आ सकती हैं. हालांकि फाइनल नतीजों के लिए 4 जून का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: MP Loksabha Election: मध्य प्रदेश में ये 7 सीटें जीत रही कांग्रेस? Congress ने कर दिया बड़ा खेला
2019 में कितना सही साबित हुआ था एग्जिट पोल
2019 में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया चैनल ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की भारी जीत की भविष्यवाणी की, जिसके अनुसार एनडीए को 339 से 365 सीटें मिलने, जबकि यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. एनडीए गठबंधन ने 353 सीटें जीतीं थीं, जबकि यूपीए ने 90 सीटें जीती थी. चैनल के अनुसार, उनकी कार्यप्रणाली में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 800,000 लोगों का सर्वेक्षण शामिल था.
ये भी पढ़ें: MP Exit Poll Result 2024 Live: एग्जिट पोल से पहले आ गया ये बड़ा दावा, जिसने बीजेपी-कांग्रेस को चौंकाया
ADVERTISEMENT