Indore Loksabha Seat Result LIVE: इंदौर में बीजेपी तोड़ेगी जीत के सारे रिकॉर्ड? शंकर लालवानी 9 लाख से ज्यादा वोटों से आगे

एमपी तक

04 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 5 2024 12:12 PM)

Indore Lok Sabha Elections 2024 Results: इंदौर लोकसभा सीट देशभर में सुर्खियों में है. इंदौर में एक ओर जहां नोटा को रिकॉर्डतोड़ वोट मिले हैं, तो वहीं दूसरी ओर शंकर लालवानी भी 9 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

 indore loksabha

indore loksabha

follow google news

Indore Lok Sabha Seat Results: देशभर की लोकसभा सीटों पर आज मतगणना की जा रही है. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर रुझान आना शुरू हो गए हैं. इंदौर लोकसभा सीट देशभर में सुर्खियों में है. बीजेपी के तमाम दांव-पेंच इंदौर में उल्टे पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, नोटा ने इंदौर में रिकॉर्ड बना दिया है. नोटा को एक लाख से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. वहीं शंकर लालवानी नया रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

इन पॉइंटर्स में जानें इंदौर सीट का हाल

  • इंदौर में नोटा ने बड़ा खेल कर दिया है. नोटा हुआ एक लाख पार.
  • बीजेपी के शंकर लालवानी बड़ी लीड के साथ नंबर वन पर चल रहे हैं.
  • कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने नोटा में वोट देने की अपील की थी.
  • इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में भी शंकर लालवानी ने कांग्रेस के पंकज संघवी को 5 लाख 47 हजार वोट से हराया था.
  • इंदौर में बीजेपी प्रत्याक्षी शंकर लालवानी 9 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं. 
  • लोकसभा चुनाव में अब तक सबसे ज्यादा NOTA पर मतों में इंदौर ने रिकॉर्ड बना दिया है.
  • बसपा प्रत्याशी संजय इंदौर में दूसरे नंबर पर हैं.
  • दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी से संजय सोलंकी हैं. 
  • नोटा को 1 लाख 94 हजार से ज्यादा वोट अब तक मिल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें:   MP Election Result 2024 LIVE: पहले रुझान में बीजेपी ने पांसा पलटा, अब कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए 20-0 से बनाई बढ़त

इंदौर लोकसभा सीट इस बार की सबसे विवादित सीट रही है. क्योंकि इस सीट पर हुए घटना क्रम को विपक्ष ने लोकतंत्र की हत्या तक बता दिया था. इंदौर देश का सबसे साफ शहर है और इसकी बागडोर इंदौरवासी सोच समझ कर ही देते हैं. भाजपा का इंदौर मे दबदबा सालों से कायम हैं. इस चुनाव में भी यहां पहले से ही तय था कि भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतेगी. बस मार्जिन को लेकर चर्चा थी, बीजेपी कांग्रेस के मैदान में न होने के कारण कितने मार्जिन से चुनाव जीतती है.  

क्या थे 2019 के नतीजे? 

लोकसभा चुनाव 2019 की बात की जाए तो इंदौर से भाजपा के शंकर लालवानी को इस सीट से जीत मिली थी. शंकर लालवानी ने इस सीट पर कांग्रेस के पंकज संघवी को 5 लाख 47 हजार वोट के मार्जिन से हराया था. शंकर लालवानी को 1,068,569 वोट मिले थे. जबकि, पंकज संघवी को 5,20,815 वोट मिले थे. 2014 में भी भाजपा को यहां से जीत मिली थी. 2014 में भाजपा की सुमित्रा महाजन ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल को हराया था. तब सुमित्रा महाजन को 854,972 वोट मिले थे और सत्यनारायण पटेल को 3,88,071 वोट मिले थे. 

कौन हैं शंकर लालवानी?

शंकर लालवानी भाजपा के एक विश्वसनीय नेता है. लालवानी 2019 में इंदौर से 17वीं लोकसभा में जीतकर संसद सदस्य बने थे. उन्होंने पहले इंदौर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष का पद भी संभाला था. सिंधी होने के कारण उन्हें इस सीट से टिकट मिली थी. सांसद शंकर लालवानी ने अब तक 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि से इंदौर में पेयजल, स्वच्छता और कई विकास कार्यों पर खर्च किए हैं. हालांकि टिकट घोषित होने के पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस बार पार्टी इंदौर लोकसभा सीट से किसी महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है. हालांकि बाद में हुई बयानबाजी के कारण बीजेपी ने एक बार फिर शंकर ललवानी को चुनावी मैदान में उतारा था. 

इंदौर लोकसभा सीट - 2014 

दल

उम्मीदवार

वोट

%

±%

 

बी जे पी

सुमित्रा महाजन

854,972

64.93

+16.16

 

कांग्रेस

सत्यनारायण पटेल

3,88,071

29.47

-17.86

 

एएपी

अनिल त्रिवेदी

35,169

2.67

+2.67

 

बसपा

धरमदास अहिरवार

7,422

0.56

-0.35

 

भारत

मोहम्मद इम्तियाज खान

3,862

0.29

+0.29

 

नोटा

इनमे से कोई भी नहीं

5,944

0.45

+0.45

बहुमत

4,66,901

35.46

+34.02

कुल वोटर

13,16,817

62.25

+11.49

 

भाजपा का कब्जा

वोट स्विंग 

+16.16

 

 

 

    follow google newsfollow whatsapp