सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री को लेकर जीतू पटवारी के विवादित बोल, कहा- 'इमरती जी का रस खत्म हो गया है'

सर्वेश पुरोहित

03 May 2024 (अपडेटेड: May 3 2024 8:32 AM)

MP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो चर्चाओं में आ गया है. जीतू पटवारी ने विवादित बयान देते हुए कहा, "इमरती जी का रस खत्म हो गया है."

इमरती देवी को लेकर जीतू पटवारी के विवादित बोल

इमरती देवी को लेकर जीतू पटवारी के विवादित बोल

follow google news

Imarti Devi News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के बीच सिंधिया की कट्टर समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी लगातार सुर्खियों में है. दरअसल, एक ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता इमरती देवी पर कांग्रेस प्रत्याशी की मदद करने के आरोप लग रहे हैं. अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने इमरती देवी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो चर्चाओं में आ गया है. जीतू पटवारी ने विवादित बयान देते हुए कहा, "इमरती जी का रस खत्म हो गया है."

'इमरती जी का रस खत्म हो गया'- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी मुरैना में प्रियंका गांधी की रैली के बाद ग्वालियरकांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर बयान दिया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "देखो ऐसा है कि अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है. जो अंदर चासनी होती है, अब उनके लिए मैं कुछ बात नहीं कर रहा हूं. " वहीं अब पीसीसी चीफ ने इसे लेकर अपनी सफाई भी दी है. 

कांग्रेस की मदद कर रही हैं इमरती देवी?

दरअसल, पूर्व मंत्री इमरती देवी का कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन वाला ऑडियो वायरल हो रहा है. इसी को लेकर मीडिया ने PCC चीफ जीतू पटवारी से सवाल किया. मीडिया ने पूछा, क्या इमरती देवी कांग्रेस प्रत्याशियों की मदद कर रही हैं? जवाब में हंसते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है.

मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहे- जीतू पटवारी

पीसी चीफ जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. श्रीमती इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं."

चंबल की तीनों सीट जीतेंगे

जीतू पटवारी ने दावा करते हुए कहा कि हम तीनों सीट चंबल संभाग की भिण्ड, मुरैना और ग्वालियर तीनों हम 100% जीतेंगे  और जो गुना की सीट है, उसमें भी लड़ाई ताकतवर हैं. एक दम जित्ते हल्के में ले रहे थे हमारे महाराज, अब वो एहसास हो रहा है उनको कि एक-एक कांग्रेसी जाग गया है.

ये भी पढ़ें: Imarti Devi ने 'कांग्रेस प्रत्याशियों बरैया और पाठक को समर्थन देने वाले' वायरल ऑडियो पर दी ये सफाई

    follow google newsfollow whatsapp