‘दिग्विजय के कपड़े फाड़ दो’ वाले बयान के बाद आमने-सामने आए दोनों नेता, जानें फिर क्या हुआ?

एमपी तक

17 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 17 2023 7:55 AM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के बीच कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के कपड़े फाड़ने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मच गया. कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) और दिग्विजय सिंह […]

mp election 2023 mp politics, mp news update mp breaking news

mp election 2023 mp politics, mp news update mp breaking news

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के बीच कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के कपड़े फाड़ने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मच गया. कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) और दिग्विजय सिंह के बीच अंतर्कलह की खबरें सामने आने लगीं. लेकिन अब इस पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि शंकर जी का काम यही है विष पीना, तो पिएंगे.

दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने वाले बयान पर जवाब देते हुए कमनलाथ ने कहा कि मैंने कहा था कि दिग्विजय सिंह अगर आपकी बात न मानें तो आप उनके कपड़े फाड़ दें, इतने में दिग्विजय सिंह ने उन्हें बीच में टोक दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा, भैया ए फॉर्म और बी फॉर्म पर दस्तखत किसके होते हैं? पीसीसी चीफ के, तो कपड़े किसके फटने चाहिए बताओ?…

ये भी पढ़ें: कमलनाथ किस बात पर हो गए नाराज कि दिग्विजय सिंह और उनके बेटे पर दे दिया ये विवादित बयान

कमलनाथ के लिए गालियां खाएंगे दिग्विजय!

कमलनाथ ने कहा, ‘मेरा और दिग्विजय का संबंध राजनीतिक नहीं हंसी-मजाक का है. मैंने इनको बहुत पहले पॉवर ऑफ अटॉर्नी दी थी, वो ये थी कि आप कमलनाथ के लिए गालियां खाएंगे.’ इतने में दिग्विजय ने कहा, ‘लेकिन गलती कौन कर रहा है ये भी पता होना चाहिए.’ कमलनाथ ने उन्हें रोकते हुए कहा, ‘गलती हो या न हो, गाली खानी है. मेरा संबंध इनसे बहुत पुराना है, राजनीतिक नहीं है, हमारा पारिवारिक संबंध है.’ दिग्विजय सिंह ने आगे कहा- ‘शंकर जी का काम यही है विष पीना, तो पिएंगे. कमलनाथ ने कहा इन्होंने बहुत सारे पिए हैं और आगे भी पीने पड़ेंगे.’

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का वचन पत्र जारी, कमलनाथ का दावा- सरकार बनते ही होगी 2 लाख पदों पर भर्ती

वीडियो देखिए मंच पर दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई?

Loading the player...

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पिछोर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों का कमलनाथ के बंगले पर प्रदर्शन चल रहा था. सर्मथकों ने शिवपुरी सीट से वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान कमलनाथ ने कहा था, ‘मैंने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह पर छोड़ दिया था. मुझे रघुवंशी समाज के व्यक्ति को टिकट देना था, केपी सिंह का नाम कैसे आ गया.’ दिल्ली में बैठक बुलाई है. समर्थकों से कमलनाथ ने कहा कि दिग्विजय और जयवर्धन के कपड़े फाड़ दो. जिसका वीडियो वायरल हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और भाजपा इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई.

    follow google newsfollow whatsapp