MP Election: कमलनाथ का BJP पर तंज, कहा- ‘जिन्हें टिकट मिल रहा वे नाराज-नाखुश’

एमपी तक

• 06:31 AM • 01 Oct 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति गरमाती जा रही है. बीजेपी ने 79 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी (BJP) की दूसरी लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. अब […]

Shocking statement of former CM Kamal Nath regarding Ram mandir, madhya pradesh, mp news, 22 january, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya ram mandir , ram mandir news, ram mandir inauguration,ram mandir update , ayodhya ram mandir pran

Shocking statement of former CM Kamal Nath regarding Ram mandir, madhya pradesh, mp news, 22 january, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya ram mandir , ram mandir news, ram mandir inauguration,ram mandir update , ayodhya ram mandir pran

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति गरमाती जा रही है. बीजेपी ने 79 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी (BJP) की दूसरी लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. अब इसे लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला है. कमलनाथ ने बीजेपी को एकाधिकारिता की शिकार पार्टी बताया है.

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “प्रदेश पदाधिकारियों व प्रभारियों तक को ये नहीं पता है कि कल को चुनावी लिस्ट में किसका नाम आएगा. भाजपा की सभी कमेटियां दिखाने को कितनी भी बैठकें कर लें, पर निर्णय लेने की हैसियत में नहीं हैं.”

ये भी पढ़ें:  सिंधिया ने मंच से सुनाई कांग्रेस छोड़ने की पूरी कहानी, फिर जनता से पूछा ये चौंकाने वाला सवाल

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बोला हमला

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट के जरिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और कैलाश विजयवर्गीय को चुनावी मैदान में उतारकर सभी को चौंका दिया था. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash VIjayavargiya) ने कहा था कि वे टिकट मिलने को लेकर अंदर से खुश नहीं हैं. उन्होंने ये बयान भी दिया था कि वे खुद टिकट मिलने को लेकर हैरान हैं. इसी को मुद्दा बनाते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला है.

ये भी पढ़ें: ‘मैं खुश नहीं, चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं’, विधानसभा टिकट मिलने पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

जिन्हें टिकट मिल रहा वो नाखुश

कमलनाथ ने पोस्ट करते हुए लिखा, “भाजपा में पहले वो नाराज़-नाख़ुश होते थे जिनको टिकट नहीं मिलता था या जिन्हें कोई पद नहीं मिलता था, लेकिन अब वो नाराज़-नाख़ुश हो रहे हैं, जिन्हें टिकट मिल रहा है और जो पदों पर होते हुए भी अधिकारहीन हैं. अब जब भाजपा की राजनीतिक गणित ‘एक-दो’ से आगे किसी और को गिनती ही नहीं है तो ये दिन तो भाजपा को एक-न-एक दिन देखना ही था. भाजपा के नेताओं के बाहरी आवरण भले चमकते हुए दिखाई दे रहे हों पर सच ये है कि भाजपाइयों के मन अंदर से बुझे हुए हैं.”

ये भी पढ़ें: विधानसभा का टिकट मिलने से हैरान कैलाश विजयवर्गीय पीएम मोदी पर ये क्या बोल गए?

    follow google newsfollow whatsapp