MP Election Survey: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को लेकर घमासान अपने चरम पर है. 17 नवंबर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें PM मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमाम बड़े नेता शामिल हैं. वहीं कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में पीछे नहीं है. प्रियंका गांधी आज मध्य प्रदेश में रहेंगी. इस बीच आए एक ताजा सर्वे (MP Election Survey) ने राज्य के राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. इस सर्वे में जहां कांग्रेस को एज मिलता दिख रहा है, वहीं बीजेपी पीछे होती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस की मध्य प्रदेश में वापसी हो रही है वहीं भाजपा सत्ता से बाहर होती दिख रही है.
ADVERTISEMENT
हाल ही में जी न्यूज ने एक सर्वे जारी किया है. इसमें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिकाई दे रहा है. वहीं बीजेपी के लिए इस सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं. ताजा सर्वे के मुताबिक भाजपा को विधानसभा चुनाव 2023 में काफी सीटों का नुकसान हो सकता है. चुनाव से ठीक पहले आये इस सर्वे ने बीजेपी की परेशानी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? ताजा ओपिनियन पोल उड़ा देगा बीजेपी की नींद
कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी को झटका
लेटेस्ट सर्वे में कांग्रेस (Congress) को 132 से 146 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं भाजपा (BJP) को 84 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 0-5 सीटें इस बार अन्य के खाते में जा सकती हैं. वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 46 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है, वहीं भाजपा को 43 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है. 11 प्रतिशत वोट अन्य के पाले में जा सकते हैं.
किस पार्टी को कितनी सीटें
कांग्रेस- 132 से 146
भाजपा- 84 से 98
अन्य- 0 से 5
वोट प्रतिशत
कांग्रेस – 46 प्रतिशत
भाजपा – 43 प्रतिशत
अन्य – 11 प्रतिशत
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आए लेटेस्ट सर्वे में भाजपा और कांग्रेस की सीटों के बीच बड़ा अंतर है. हालांकि अगर वोट शेयर की बात करें तो इसमें ज्यादा अंतर नहीं है.
ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम शिवराज को टक्कर देने मिर्ची बाबा मैदान में
ADVERTISEMENT