MP Election 2023: मध्यप्रदेश चुनावों को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद कई सीटों पर स्थिति साफ हो गई है. इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने आ चुके हैं. कांग्रेस ने पहली ही सूची में 144 तो बीजेपी ने अब तक चार सूचियां जारी करके 136 नामों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही 230 में से 90 सीटों पर प्रत्याशियों के मुकाबले तय हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ ही बसपा, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच ही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, कांग्रेस की तरफ से दावे किये जा रहे थे कि कांग्रेस सबसे पहले अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी, लेकिन इस रेस में बीजेपी ने कांग्रेस से बाजी मार ली. सबसे पहले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 17 अगस्त को नामों की पहली सूची जारी की थी, दूसरी सूची 25 सितंबर को जारी की थी. इस सूची ने सिर्फ राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया था, क्योंकि इस लिस्ट में उन्होंने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट देकर मैदान में उतार दिया. इस लिस्ट के जरिए बीजेपी ने अपना सबसे बड़ा दांव चल दिया.
कांग्रेस ने खेला सेफ गेम
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों- नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गनसिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल समेत सात सांसदों और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी टिकट दिया गया. वहीं कांग्रेस ने पहली लिस्ट में ही 144 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर संदेश साफ कर दिया कि वह मुकाबले में पूरी तरह से है. इस लिस्ट में अधिकतर पुराने नाम ही रिपीट किये गए हैं, जिनमें कमलनाथ कैबिनेट के विधायक और मंत्री शामिल, इस लिस्ट में पूर्व विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति का टिकट काटा है. इसमें कुछ बागियों को भी टिकट दिया है. हालांकि दोनों ही दलों में बगावत देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद मची भगदड़ पर कमलनाथ ने बागियों को दे दी नसीहत
मध्यप्रदेश में मूलरूप से हमेशा कांग्रेस-बीजेपी के बीच ही मुकाबला देखने केा मिला है, इसके अलावा भी आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं.
ये भी पढ़ें: MP की एक सीट ऐसी भी, जहां कुर्सी के लिए चाचा-भतीजे के बीच कांटे की लड़ाई, जानें पूरा गणित
ये सीटें जिन पर रहेगी सबकी नजर
1. बुधनी में शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले विक्रम मस्ताल
2. इंदौर-1 में कैलाश विजयवर्गीय के मुकाबले संजय शुक्ला
3. छिंदवाड़ा में कमलनाथ के मुकाबले विवेक साहू (बंटी)
4. डबरा में इमरती देवी के मुकाबले सुरेश राजे
5. दतिया में नरोत्तम मिश्रा के मुकाबले अवधेश नायक
6. सुरखी में गोविंद सिंह राजपूत के मुकाबले नीरज शर्मा
7. सोनकच्छ में राजेश सोनकर के मुकाबले सज्जन सिंह वर्मा
8. हरदा में कमल पटेल के मुकाबले रामकिशोर दोगने
9. लहार में गोविंद सिंह के मुकाबले अंबरीश शर्मा
10. नरेला में विश्वास सारंग के मुकाबले मनोज शुक्ला
11. नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल के मुकाबले लखन सिंह
ADVERTISEMENT